WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 3 हफ्ते पहले शुरु हो चुका है। पिछले सीज़न को असुका और द मिज़ की जोड़ी ने इसी साल जीता था। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का आयोजन 6 महीने पहले ही किया गया था।इस टूर्नामेंट के चौथे हफ्ते फिन बैलर और बेली की टीम का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और एंबर मून के साथ हुआ। वहीं दूसरे मैच में एजे स्टाइल्स और शार्लेट ने मिलकर कार्मेला और आर ट्रुथ को मात दी।इस टूर्नामेंट के 2-2 मैचों का आयोजन हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद किया जाता है। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट को टीवी या WWE नेटवर्क की बजाय 'फेसबुक वॉच' (फेसबुक की वीडियो स्ट्रीमिंग) पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है।फिन बैलर, बेली vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, एंबर मून View this post on Instagram Team #MonsterEclipse improves to 2-0 with a victory tonight in the #WWEMMC. A post shared by WWE (@wwe) on Oct 9, 2018 at 7:23pm PDTब्रॉन स्ट्रोमैन को पहले एलेक्सा ब्लिस के साथ जोड़ी बनानी थी लेकिन ब्लिस के हाथ में लगी चोट के कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। एंबर मून ने एलेक्सा ब्लिस की जगह ली।आज हुए मैच के दौरान पहले बेली और एंबर मून ने शुरुआत की। मैच में पहले बेली ने बढ़त बनाई। दोनों ही फीमेल रैसलरों ने एक दूसरे के ऊपर कई सारे मूव्स लगाकर मैच जीतने की कोशिश की। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैलर को टैग मिलने के बाद दोनों के बीच काफी एक्शन देखने को मिली। आखिर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम मारकर मैच जीता। अब टूर्नामेंट में स्ट्रोमैन और मून की बढ़त 2-0 की हो गई है।एजे स्टाइल्स, शार्लेट vs कार्मेला, आर ट्रुथटूर्नामेंट में पहले ही एक मैच जीत चुके स्टाइल्स और शार्लेट की जोड़ी ने कार्मेला और आर ट्रुथ के खिलाफ जीत हासिल की। अब इस टीम की बढ़त 2-0 की हो गई है। मैच में आर ट्रुथ को रोल करके एजे ने जीत पाई। मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर और एजे ने मिलकर रिक फ्लेयर वाला डांस किया।