ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस दिग्गज ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। उन्होंने WWE के अंदर अपने पहले साल में ही वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया था। लैसनर को हमेशा ही टॉप सुपरस्टार की तरह बुक किया जाता है। उन्होंने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2019 में सभी प्रशंसकों को चौंका दिया था। किसी ने उनकी वापसी के बारे में नहीं सोचा था।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Money in the Bank 2019 में मचाया था बवाल
WWE ने Money in the Bank 2019 के मेन इवेंट में मेंस लैडर मैच बुक किया। इस दौरान Raw से बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, सैमी जेन और रिकोशे शामिल थे वहीं SmackDown की ओर से अली, एंड्राडे, फिन बैलर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ था। मैच के पहले प्री-शो के दौरान सैमी जेन बुरी तरह चोटिल हो गए थे।
उनकी जगह मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार का ऐलान भी देखने को नहीं मिला था। इस वजह से 8 में से सिर्फ 7 सुपरस्टार्स ही मैच का हिस्सा बने। अन्य सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में सिर्फ रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन ही ऐसे सुपरस्टार्स थे जिन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था।
बाकी सभी सुपरस्टार्स को मौका मिलना काफी अच्छी चीज़ थी। उन सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर जबरदस्त काम किया और मैच को बेहतर बनाने की कोशिश की। मुकाबले में सभी सुपरस्टार्स ने अपने जबरदस्त मूव्स का प्रदर्शन किया। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर और एंड्राडे जीत हासिल करने के लिए फेवरेट माने जा रहे थे।
मैच का अंत काफी शॉकिंग रहा था। दरअसल, अली ब्रीफकेस निकालने के काफी करीब थे और उनके हाथ ब्रीफकेस लगभग आ गया था लेकिन अचानक से ब्रॉक लैसनर का थीम सॉन्ग बजा। यह देखकर सभी चौंक गए थे। लैसनर ने मैच में एंट्री की और सैमी जेन का स्थान लिया। उन्होंने आकर अली को लैडर पर से पटक दिया। लैसनर पूरे मैच का हिस्सा नहीं रहे, जोकि दूसरे सुपरस्टार्स के लिए अच्छा नहीं था।
इसके बाद वो लैडर पर चढ़े और ब्रीफकेस निकालकर मैच में जीत दर्ज की। सभी प्रशंसकों के लिए यह सरप्राइज था। हर कोई मान रहा था कि मैच में मौजूद किसी सुपरस्टार को मौका मिलेगा लेकिन लैसनर ने आकर सभी का काम खराब कर दिया। खैर, WWE ने जरूर कुछ फैंस को निराश किया लेकिन मैच हमेशा ही बड़े सरप्राइज की वजह से प्रशंसकों को याद रहेगा।
अली जोकि इस मैच को जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन लैसनर की वजह से उनके हाथ से बहुत बड़ा मौका चला गया और उनका Money in the Bank मैच जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।