WWE Money in The Bank 2019 के कुछ दिलचस्प आंकड़े जो आपको हैरान कर सकते हैं

Enter caption

# पहली बार मई में आयोजित होगी मनी इन द बैंक

Enter caption
Enter caption

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि WWE नियमित रूप से अपने पे-पर-व्यू शेड्यूल में बदलाव करती रहती है। मनी इन द बैंक की ही बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2005 में एक रैसलमेनिया मैच के रूप में हुई थी। मगर 2010 में इसे एक अलग पीपीवी का दर्जा दे दिया गया।

ख़ास बात यह रही है कि पिछले आठ सालों से मनी इन द बैंक जून या जुलाई में ही आयोजित होती आई है। जिससे समरस्लैम के लिए स्टोरीलाइंस तैयार हो पाए। लेकिन इस बार स्थिति पूरी तरह उलट है।

2019 में मनी इन द बैंक प्लान्स में बदलाव हुआ और इसका आयोजन मई में शिफ्ट किया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि किन्हीं अन्य रणनीतियों में बदलाव नहीं हुए हैं, केवल इसके आयोजन का समय बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: WWE मनी इन द बैंक के 3 सबसे बेकार विजेता और तीन सबसे अच्छे

Quick Links