3) कोफ़ी किंग्सटन का सामना डेनियल ब्रायन से होना था ना कि केविन ओवेंस से
रैसलमेनिया 35 के बाद पहली बार कोफ़ी किंग्सटन किसी पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। डेनियल ब्रायन को रैसलमेनिया में हुए मैच में लगी चोट के कारण करीब एक महीने बाहर बिताना पड़ा।
सच्चाई यह है कि डेनियल ब्रायन को यदि चोट न लगी होती, तो मनी इन द बैंक में कोफ़ी किंग्सटन का सामना केविन ओवेंस से नहीं होने वाला था। WWE के असल प्लान्स तो यह थे कि केविन ओवेंस बेबीफेस किरदार में वापसी करने वाले थे। मगर हील रैसलर्स की अनुपस्थिति में ओवेंस को हील किरदार में ढलना पड़ा।
यह भी पढ़ें: WWE मनी इन द बैंक 2019 के कुछ दिलचस्प आंकड़े को आपको हैरान कर सकते हैं
4) WWE के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट विनर के लिए बड़े प्लान्स मौजूद है
मूल रूप से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच में मिड-कार्ड और लोअर-कार्ड रैसलर्स को जगह दी जाती थी। पिछले कुछ वर्ष ऐसे बीते हैं कि लैडर मैच के विजेताओं को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है।
पिछले दो विजेता बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन रहे हैं। लेकिन आज वो कहाँ हैं ये हम सभी जानते हैं। मगर WWE ने फैसला लिया है कि इस बार विजेता को जरूर सफलता हाथ लगेगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि जीत किसी हील सुपरस्टार को मिलने वाली है, क्योंकि कंपनी की बड़ी चैंपियनशिप्स बेबीफेस रैसलर्स के हाथों में हैं।