मनी इन द बैंक 2019 को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बार मैच कार्ड में काफी संख्या में चैंपियनशिप मैच जोड़े जा चुके हैं। रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में अन्य सुपरस्टार्स पर दबाव बढ़ गया है।
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच मौजूदा चैंपियंस हैं, इसलिए इन दोनों पर दबाव की स्थिति दूसरे रैसलर्स से बहुत अधिक होगी। द मैन को गलतियों से संभल कर रहना होगा क्योंकि उन्हें अपने दोनों टाइटल्स डिफेंड करने हैं। शार्लेट के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और लेसी इवांस के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप।
यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस बार मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट किसके हाथ लगेगा। इस इवेंट का इतिहास अब एक दशक से भी पुराना हो चुका है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके सामने रखने वाले हैं मनी इन द बैंक पीपीवी से जुड़़े कुछ ऐसे आंकड़े जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
# नटालिया ने लड़े हैं सबसे अधिक मनी इन द बैंक मैच
विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच पहली बार 2017 में लड़ा गया था। बेशक विमेंस लैडर मैच का इतिहास केवल दो साल पुराना रहा हो, लेकिन जिसके हाथ भी कॉन्ट्रैक्ट लगा है उसे सफलता ही हाथ लगी है। पहली बार कार्मेला और दूसरी बार एलेक्सा ब्लिस विजेता बनी थी।
मौजूदा रोस्टर की बात करें तो नटालिया अकेली सुपरस्टार हैं जो अभी तक सभी विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैचों का हिस्सा रही हैं। दुर्भाग्यवश उन्हें जीत नसीब नहीं हो सकी।
मैंडी रोज और डाना ब्रूक ऐसी सुपरस्टार्स हैं जो इस बार पहली बार कॉन्ट्रैक्ट जीतने की कोशिश करेंगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं