कोरोना महामारी की वजह से WWE को बंद दरवाजे के पीछे परफॉर्मेंस सेंटर में Money in the Bank 2020 पीपीवी का आयोजन करना पड़ा था। खास बात यह है कि इस पीपीवी में हुए मेंस और विमेंस लैडर मैचों का आयोजन WWE हेडक्वार्टर में कराया गया था। आपको बता दें, WWE में पहले ऐसा लैडर मैच कभी देखने को नहीं मिला था।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके सभी को चौंका दियाइस पीपीवी में कुल 8 मैच देखने को मिले थे जिनमें से एक मैच प्री शो में कराया गया था। प्री शो में कराए गए मैच में जैफ हार्डी ने सिजेरो को पिनफॉल के जरिए हराया था। इस आर्टिकल में हम WWE Money in the Bank 2020 के विजेताओं का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE टैग टीम न्यू डे ने Money in the Bank 2020 में अपना टाइटल रिटेन किया थाकोफी किंग्सटन और बिग ईMoney in the Bank 2020 पीपीवी में न्यू डे ने द मिज & जॉन मॉरिसन, लूचा हाउस पार्टी और द फॉरगॉटेन संस के खिलाफ फेटल फोर वे मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। इस मैच के अंत में बिग ई ने लूचा हाउस पार्टी के ग्रेन मेटालिक को बिग एंडिंग मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले से पहले 154 किलो के सुपरस्टार को मिलने वाला था बड़ा पुश, टॉप सुपरस्टार के कंपनी छोड़ने का कारणवर्तमान समय में बिग ई, न्यू डे से अलग होकर SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं जबकि न्यू डे के बाकी दो मेंबर्स कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स इस वक्त रेड ब्रांड में मौजूद हैं। वहीं, बिग ई ने हाल ही में 2021 Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया है।2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्लेThat's what @fightbobby does. Another DOMINANT victory at #MITB. pic.twitter.com/zNMSSlKtyB— WWE (@WWE) May 10, 2020Money in the Bank 2020 में बॉबी लैश्ले ने आर ट्रुथ का सामना किया था। इस मैच के दौरान लैश्ले ने ट्रुथ पर पूरी तरह दबदबा बना रखा था और ट्रुथ को वापसी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। अंत में लैश्ले ने ट्रुथ को स्पीयर देते हुए पिन करके मैच जीत लिया था।इस वक्त बॉबी लैश्ले रेड ब्रांड में WWE चैंपियन बने हुए हैं और वह अगले पीपीवी में कोफी किंग्सटन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।