WWE के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 को शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस पीपीवी का आयोजन फोर्थ वर्थ, टेक्सस के डिकीज एरीना में कराया जाएगा। WWE इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा कर चुकी है और यह पीपीवी धमाकेदार साबित हो सकता है।ये भी पढ़ें: साल 2021 में WWE रोस्टर में मौजूद 5 सबसे अमीर सुपरस्टार्ससाथ ही, इस साल Money in the Bank पीपीवी के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस भी मौजूद रहने वाले हैं। इसके अलावा WWE ने इस पीपीवी के लिए कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किये होंगे। इस आर्टिकल में हम Money in the Bank 2021 शो से ठीक पहले शो से जुड़ी 6 बड़ी भविष्यवाणियों का जिक्र करने वाले हैं।6- रोमन रेंस Money in the Bank 2021 में सैथ रॉलिंस की मदद से यूनिवर्सल टाइटल रिटेन कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ऐज ने SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड जारी रखा था और इस वजह से Money in the Bank 2021 में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, इसी दौरान कई बैकस्टेज सैगमेंट्स में ऐज का सैथ रॉलिंस से सामना हो हुआ था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईरॉलिंस, ऐज के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से बिल्कुल भी खुश नही हैं। अफवाहों की माने तो रॉलिंस को Money in the Bank लैडर मैच में हार मिल सकती है और इसके बाद रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर रोमन को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद कर सकते हैं।5- Money in the Bank लैडर मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ब्रॉक लैसनर ने साल 2019 में लैडर मैच में सैमी जेन की जगह लेकर इस मैच को जीतते हुए Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल किया था। ऐसा लग रहा है कि इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। संभव है कि बैकी लिंच इस पीपीवी में वापसी करते हुए किसी फीमेल सुपरस्टार की जगह विमेंस लैडर मैच में एंट्री कर सकती हैं।इसी तरह बैरन कॉर्बिन भी मेंस Money in the Bank लैडर में शिंस्के नाकामुरा की जगह लेते हुए इस मैच को जीतकर अपने करियर में दूसरी बार ब्रीफकेस हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!