4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की वजह से रिडल 2021 मिस्टर Money in the Bank बन सकते हैं
इस साल मेंस Money in the Bank लैडर मैच में 8 WWE सुपरस्टार्स रिडल, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, जॉन मॉरिसन, बिग ई, शिंस्के नाकामुरा, ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे कम्पीट करने जा रहे हैं। आपको बता दें, रिडल के टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन इस मैच में जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद रिडल ने ऑर्टन की तरफ से मैच लड़कर उन्हें इस मैच में शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन वह यह मैच जीतने में नाकाम रहे थे।
कई लोग अटकलें लगा रहे हैं कि इस मैच में दखल देकर ऑर्टन, रिडल को मैच जीतने से रोककर उनसे अलग हो सकते हैं। हालांकि, आर-के-ब्रो के लोकप्रिय होने की वजह से WWE शायद ही इस वक्त यह टीम तोड़ना चाहेगी और ऐसा लग रहा है कि इस मैच में दखल देकर ऑर्टन, रिडल को मिस्टर Money in the Bank बनने में मदद कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स को विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जा सकता है
अभी तक 6 WWE सुपरस्टार्स विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुकी हैं और 2 सुपरस्टार्स को अभी इस मैच में शामिल किया जाना बाकी है। कई फैंस सोन्या डेविल को इस मैच में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं और इस मैच के जरिए सोन्या को रिंग में वापसी कराना अच्छा तरीका हो सकता है।
वहीं, साशा बैंक्स को इस मैच में आखिरी कम्पटीटर के रूप में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, अगले हफ्ते SmackDown में साशा की वापसी होने वाली है और वह Money in the Bank पीपीवी में खुद के इस मैच में शामिल होने की घोषणा करके फैंस को चौंका सकती हैं।