2- WWE Money in the Bank 2021 में जॉन सीना को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है
WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी के दौरान जॉन सीना के वापसी की घोषणा कर सकती है। आपको बता दें, सीना को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए 15 महीने बीत चुके हैं। अफवाह है कि जल्द ही जॉन सीना की WWE में वापसी होने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच कराना चाहती है।
अगर इस रिपोर्ट में सच्चाई है तो Money in the Bank 2021 के बाद होने जा रहे SmackDown में इस मैच के बिल्ड-अप की शुरूआत हो सकती है। संभव है कि Money in the Bank पीपीवी में WWE घोषणा कर सकती है कि जॉन सीना इस पीपीवी के बाद होने जा रहे SmackDown में वापसी करने वाले हैं।
1- बैकी लिंच WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी में वापसी कर सकती हैं
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच Money in the Bank 2021 पीपीवी में वापसी करते हुए सभी को चौंका सकती हैं। आपको बता दें, पिछले साल प्रेगनेंसी की घोषणा करके ब्रेक लेने के बाद बैकी को टेलीविजन पर दिखे हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बैकी WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है। संभव है कि Money in the Bank 2021 पीपीवी में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद बैकी की वापसी देखने को मिल सकती है।