2 चैंपियंस जिन्हें WWE Money in the Bank 2022 में अपना टाइटल हारना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं हारना चाहिए 

WWE Money in the bank 2022 में कुछ टाइटल चेंज हो सकते हैं
WWE Money in the bank 2022 में कुछ टाइटल चेंज हो सकते हैं

Money in the Bank: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2022 के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस साल Money in the Bank इवेंट के लिए दो लैडर मैचों के अलावा 4 चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया गया है। यही कारण है कि यह इवेंट काफी शानदार साबित हो सकता है और संभव है कि इस इवेंट के दौरान कुछ टाइटल चेंज भी देखने को मिल सकते हैं।

अगर इस साल Money in the Bank इवेंट की बात की जाए तो इस इवेंट में Raw & SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Money in the Bank 2022 में अपना टाइटल हारना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं हारना चाहिए।

1- WWE Money in the Bank 2022 में रोंडा राउजी को अपना टाइटल नहीं हारना चाहिए

WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को इस साल Money in the Bank इवेंट में नटालिया के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। भले ही, नटालिया दिग्गज सुपरस्टार हैं लेकिन वो इस वक्त SmackDown विमेंस चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करती हैं। वहीं, रोंडा राउजी को WWE में डेब्यू के बाद से ही काफी प्रोटेक्ट किया गया है।

यही कारण है कि अभी तक बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को ही रोंडा राउजी को पिन करने में कामयाबी मिल पाई है। देखा जाए तो नटालिया के पास इस वक्त रोंडा राउजी को हराने के लिए पर्याप्त मोमेंटम मौजूद नहीं है इसलिए उन्हें MITB इवेंट में जीत के लिए बुक करना सही नहीं रहेगा।

1- WWE यूएस चैंपियन थ्योरी को अपना टाइटल हारना चाहिए

WWE यूएस चैंपियन थ्योरी को ही इस साल Money in the Bank इवेंट में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। बॉबी लैश्ले ने गौंटलेट मैच में तीन सुपरस्टार्स ओटिस, चैड गेबल और थ्योरी को हराकर इस मैच में जगह बनाई है। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने इस हफ्ते Raw में हुए हैंडीकैप मैच में भी चैड गेबल & ओटिस को हराया था।

चूंकि, MITB इवेंट में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप के दौरान बॉबी लैश्ले को काफी ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है इसलिए उन्हें इस मैच में हार के लिए बुक करना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि यूएस चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले को थ्योरी के खिलाफ जीत के लिए बुक करके उन्हें नया चैंपियन बनाना चाहिए।

2- WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को अपना टाइटल नहीं हारना चाहिए

WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को इस साल Money in the Bank इवेंट में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना था। हालांकि, दुर्भाग्यवश रिया रिप्ली चोटिल हो गईं और अब कार्मेला ने मैच में रिया रिप्ली की जगह ले ली है। भले ही, कार्मेला Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रही हैं लेकिन बियांका के मुकाबले इस वक्त उनके पास उतना मोमेंटम नहीं है।

यही कारण है कि MITB इवेंट में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कार्मेला को जीत के लिए बुक करना सही नहीं रहेगा और बियांका ब्लेयर को यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए। वैसे भी, कार्मेला के मुकाबले बियांका काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और इसके बावजूद भी कार्मेला से हारने से उन्हें काफी नुकसान होगा।

2- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज को अपना टाइटल हारना चाहिए

Money in the Bank 2022 में द उसोज को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान द उसोज पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे हैं और उन्होंने सिंगल्स और टैग टीम मैचों में द उसोज को हराया भी है। यही कारण है कि MITB इवेंट में द उसोज को स्ट्रीट प्रॉफिट्स से काफी टक्कर मिलने वाली है।

देखा जाए तो इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को जीत के लिए बुक करके उन्हें नया अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बनाना शानदार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकतर फैंस इस मैच में द उसोज की जीत की अटकलें लगा रहे हैं और इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को जीत के लिए बुक करना बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। यही नहीं, स्ट्रीट प्रॉफिट्स को इस बड़ी जीत से टीम के रूप में काफी फायदा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।