Money in the Bank: WWE के अगले इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) के शुरू होने में दो ही दिन का समय रह गया है और इसके लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है और फैंस भी बेसब्री से इस प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। इस इवेंट में होने वाले चैंपियनशिप मैचों के नतीजे लीक हो गए हैं और बैटिंग ओड्स सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि Money in the Bank 2022 में कुल मिलाकर 4 चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं। बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियनशिप, रोंडा राउजी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और थ्योरी यूएस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैचों में डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा द उसोज WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। Bet Online के मुताबिक फैंस को Money in the Bank 2022 में बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है और इसके अनुसार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिलने वाला है। बैटिंग ओड्स के मुताबिक बियांका ब्लेयर, रोंडा राउजी, थ्योरी और द उसोज जीत के प्रबल दावेदार हैं और वो अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेंगे। Mella Is Money 🤑@CarmellaWWETWO more days until I become Raw Womens Champion. 🥰🥰🥰2913172TWO more days until I become Raw Womens Champion. 🥰🥰🥰WWE Money in the Bank में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर क्या हैं बैटिंग ओड्स?1- Raw विमेंस चैंपियनशिप मैचबियांका ब्लेयर (चैंपियन): - 1400कार्मेला: +5502- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रोंडा राउजी (चैंपियन): - 1400नटालिया: +5503- यूएस चैंपियनशिप मैचथ्योरी (चैंपियन): -200बॉबी लैश्ले: +1404- WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैचद उसोज (चैंपियन): -400द स्ट्रीट प्रॉफिट्स: +250आपको बता दें कि इस इवेंट के लिए की गई बुकिंग को ध्यान से देखा जाए तो रोंडा राउजी और बियांका ब्लेयर को जबरदस्त बुकिंग मिली है। इसी वजह से उनकी जीत की उम्मीद हर कोई कर रहा है। हालांकि थ्योरी और द उसोज की बुकिंग इतनी खास नहीं रही है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद इन दोनों चैंपियनशिप मैचों के जरिए नया चैंपियन मिल सकता है। Bobby Lashley@fightbobby 2006 2020 2022 Bring all you got and then some @_Theory1. Don’t let your mouth write a check you can’t cash!! 🏾 twitter.com/wwe/status/154…WWE@WWEThe All Mighty @fightbobby is coming for @_Theory1's #USTitle at WWE #MITB! Will the youngest United States Champion in WWE history prevail or is it Lashley's time to shine?56169The All Mighty @fightbobby is coming for @_Theory1's #USTitle at WWE #MITB! 🇺🇸Will the youngest United States Champion in WWE history prevail or is it Lashley's time to shine? https://t.co/S0mdXFyYsY✅ 2006✅ 2020⏳ 2022 Bring all you got and then some @_Theory1. Don’t let your mouth write a check you can’t cash!! 👊🏾 twitter.com/wwe/status/154… https://t.co/i1HECwdclQहालांकि बैटिंग ओड्स ने हैरान जरूर किया है, लेकिन अंतिम समय में WWE अपने प्लान में बदलाव करती रहती है। हालांकि अब Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में ही साफ हो पाएगा कि फैंस को नया चैंपियन मिलता है या नहीं। इसके अलावा मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैच भी होने वाले हैं, जिसके ऊपर सभी की नजर होने वाली है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।