Money in the Bank 2023: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) इवेंट अब कुछ दिनों दूर है। इस शो के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WWE ने अभी तक MITB के लिए 6 मैचों का ऐलान किया है। इसमें से 2 लैडर मैच हैं और 2 चैंपियनशिप मुकाबले शामिल हैं।WWE हर तरीके से अपने Money in the Bank इवेंट को खास बनाना चाहेगा। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर इस शो में होने वाले मैचों के नतीजे किस ओर जा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Money in the Bank 2023 इवेंट के संभावित नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Money in the Bank 2023 में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर vs लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Sonya Bayley - WWE Fan 🐑🌈@SDevilleLiveRonda Rousey & Shayna Baszler #SmackDown135Ronda Rousey & Shayna Baszler #SmackDown https://t.co/1vodft5TdOरोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने SmackDown के हालिया एपिसोड में WWE और NXT विमेंस टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाइड किया था। लिव मॉर्गन ने वापसी करते हुए राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ मिलकर पूर्व UFC स्टार्स को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया है। यह मैच बढ़िया रह सकता है। रोंडा और शेना अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर सकती हैं क्योंकि उन्हें अभी बतौर चैंपियन ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनके पास अच्छा मोमेंटम है।संभावित नतीजा: रोंडा राउजी और शेना बैज़लर टाइटल रिटेन रख सकती हैं- कोडी रोड्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियोSony Sports Network@SonySportsNetwkScores to settle as Cody Rhodes takes on Dominik Mysterio at the #MITB ⚔️Set your reminders, it's all set to get more exciting 🤩@wwe @wweindia#SonySportsNetwork #WWE #WWEIndia101Scores to settle as Cody Rhodes takes on Dominik Mysterio at the #MITB ⚔️Set your reminders, it's all set to get more exciting 🤩@wwe @wweindia#SonySportsNetwork #WWE #WWEIndia https://t.co/bcqL6rHZHQकोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। फैंस को उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मैच होगा। हालांकि, WWE ने इसे बचाकर रखा है। खैर, डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ अमेरिकन नाईटमेयर की दुश्मनी को फैंस ने खूब पसंद किया है। इस मैच में डॉमिनिक को काफी बू का सामना करना पड़ सकता है। इस मैच में साफ तौर पर रोड्स की जीत सकती है क्योंकि WWE उनका मोमेंटम खराब नहीं करना चाहता।संभावित नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हो सकती है- सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)Lucio Monreal Rodrigues@LuRodriguesP1World Heayweight ChampionshipSeth Rollins vs Finn Bálor#WWE #WHC #wwemitb #MoneyInTheBank31World Heayweight ChampionshipSeth Rollins vs Finn Bálor#WWE #WHC #wwemitb #MoneyInTheBank https://t.co/8taXcEnv5Vसैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। उनके बीच कई मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि, आखिर फिन को सैथ से 7 साल पहले का बदला लेने का मौका मिला है। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच बन सकता है। हालांकि, सैथ को अभी चैंपियन बने समय नहीं हुआ है और इसी वजह से उन्हें जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को लंबा खींचना चाहिए।संभावित नतीजा: सैथ रॉलिंस टाइटल रिटेन रख सकते हैं- रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs द उसोज़ (ब्लडलाइन सिविल वॉर टैग टीम मैच)Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoBLOODLINE CIVIL WAR. ROMAN REIGNS/SOLO SIKOA VS THE USOS.AT MONEY IN THE BANK. #WWERAW17015BLOODLINE CIVIL WAR. ROMAN REIGNS/SOLO SIKOA VS THE USOS.AT MONEY IN THE BANK. #WWERAW https://t.co/LbwD0mWJQCद ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन इस समय रेसलिंग जगत में सबसे ज्यादा चर्चित है। फैंस का ध्यान काफी महीनों से ब्लडलाइन में चल रही दिक्कतों पर था। आखिर उसोज़ अब रोमन रेंस के खिलाफ हो गए हैं। ऐसे में Money in the Bank में यह मैच देखना काफी ज्यादा खास रहेगा। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ अपने भाइयों के खिलाफ जरूर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इस मैच में उसोज़ को अच्छा सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, रोमन रेंस का डॉमिनेशन अगर जारी रहता है, तो स्टोरीलाइन जरूर खास बनेगी। इसी वजह से रेंस और सिकोआ की जीत होनी चाहिए।संभावित नतीजा: रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की जीत हो- बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क vs ट्रिश स्ट्रेटस vs बेली vs इयो स्काई vs ज़ेलिना वेगा (विमेंस Money in the Bank लैडर मैच)CrispyWrestling@CrispyWrestleI love this years Women's Money In The Bank Ladder Match gotta be the most hype I've been for a Women's Money In The Bank match Iyo and Zelina my top 2 picks to win15518I love this years Women's Money In The Bank Ladder Match gotta be the most hype I've been for a Women's Money In The Bank match Iyo and Zelina my top 2 picks to win https://t.co/1w5aDOzjvsबैकी लिंच, बेली और ट्रिश स्ट्रेटस जैसी दिग्गज स्टार्स को विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जोड़ना अच्छी चीज़ है। साथ ही WWE ने टैलेंटेड स्टार्स जैसे ज़ोई स्टार्क, इयो स्काई और ज़ेलिना वेगा को जोड़कर भी अच्छा फैसला किया। फैंस को पूरी उम्मीद है कि यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहेगा। मैच में इयो स्काई और ज़ेलिना वेगा को जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, इस समय स्काई का जीतना ज्यादा सेंस बनाता है क्योंकि इससे डैमेज कंट्रोल के भविष्य पर असर पड़ेगा।संभावित नतीजा: इयो स्काई की जीत हो सकती है- रिकोशे vs शिंस्के नाकामुरा vs डेमियन प्रीस्ट vs एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार vs बुच vs लोगन पॉल (मेंस Money in the Bank लैडर मैच)PW Chronicle@_PWChronicleThe Men's Money in the Bank Ladder Match at #MITB on Saturday, July 1 is officially set.Damian Priest vs. Butch vs. Santos Escobar vs. LA Knight vs. Shinsuke Nakamura vs. Logan Paul vs. Ricochet will take place.8111The Men's Money in the Bank Ladder Match at #MITB on Saturday, July 1 is officially set.Damian Priest vs. Butch vs. Santos Escobar vs. LA Knight vs. Shinsuke Nakamura vs. Logan Paul vs. Ricochet will take place. https://t.co/JP73kD5vGFमेंस Money in the Bank मुकाबले में सभी टैलेंटेड रेसलर्स मौजूद हैं। यह मैच जरूर रेसलिंग के हिसाब से तगड़ा रह सकता है। इस मैच में लोगन पॉल के जुड़ने के बाद से फैंस के बीच उत्साह दोगुना हो गया है। आपको बता दें कि डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट यहां जीत दर्ज करने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। हालांकि, जिस तरह से फैंस का सपोर्ट इस समय नाइट को मिल रहा है, वो यहां जीत डिजर्व करते हैं।संभावित नतीजा: एलए नाइट की जीत हो सकती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।