4 बड़े झटके जो Money in the Bank में देखने को मिल सकते हैं

Vince giving surprises

मनी इन द बैंक पीपीवी 19 मई 2019 (भारत में 20 मई ) को होने वाला हैं। मनी इन द बैंक में चैंपियनशिप मैच के अलावा 2 विशेष लैडर मैच भी होते हैं। इन लैडर मैच के विजेताओं को एक ब्रीफकेस मिलता है जिसमें एक कॉन्ट्रैक्ट होता हैं।

इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, उस ब्रीफकेस का विजेता अपनी मर्जी से कभी भी और कहीं भी वर्ल्ड चैंपियन को उसकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकता हैं। यह इवेंट काफी बड़ा होने वाला है, WWE इस इवेंट को खास बनाने के लिए फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज दे सकती हैं।

पिछले साल मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस ने अपना ब्रीफकेस कैश-इन करके रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीत की थी। उस समय WWE का यह निर्णय काफी सारे फैंस के लिए शॉक साबित हुआ था। इसलिए WWE इस साल भी मनी इन द बैंक में फैंस को चौंका सकती हैं।

4. सैथ रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स का मैच नो कांटेस्ट के साथ खत्म हो जाए

Rollins vs styles

मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। सुपरस्टार शेक-अप के बाद एजे स्टाइल्स रॉ पर आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने बैरन कॉर्बिन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर मैच जीत लिया था।

इन दोनों की स्टोरीलाइन में अभी सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स दोनों ही बेबीफेस हैं। इसलिए हमें जल्द ही कोई एक सुपरस्टार हील बनते हुए दिखाई दे सकता है।

इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस का हारना मुश्किल हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती हैं। WWE उनसे इतनी जल्दी चैंपियनशिप नहीं छिनेगी, वहीं एजे स्टाइल्स का रॉ की ओर से पहले पीपीवी है तो शायद WWE उन्हें कमजोर न दिखाना चाहती हो।

अगर WWE को दोनों ही रैसलर्स को सेफ रखना है तो हमें इस मैच में नो कांटेस्ट के रूप में नतीजा निकलते हुए दिख सकता हैं। इससे हमें आने वाले पीपीवी से एक बार फिर से दोनों रैसलर्स के बीच मैच देखने को मिल सकता हैं।

इस मैच में कोई सुपरस्टार इंटरफेर कर दे या फिर रॉलिंस और स्टाइल्स में से कोई एक लो ब्लो मारकर इस मैच को नो कांटेस्ट के जरिए खत्म कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

3. लार्स सुलिवन मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बन जाए

Lars

पिछले कुछ हफ़्तोे में लार्स सुलिवन ने कई सारे WWE सुपरस्टार्स की धुनाई की हैं। वह हमें दोनों ही ब्रांड्स पर तबाही मचाते हुए दिखाई देते हैं। उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था लेकिन वह वाइल्ड कार्ड रूल की मदद से रॉ पर भी दिखाई दिए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि लार्स सुलिवन ने मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है। कई सारे WWE फैंस लार्स सुलिवन का मैच कई सारे दिग्गज रैसलर्स के साथ देखना चाहते हैं, इसलिए वह मनी इन द बैंक पीपीवी में ही उनका पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WWE उन्हें काफी अच्छा पुश दे रही हैं। अगर वह MITB ब्रीफकेस जीत लेते है तो यह उनके लिए काफी अच्छी बुकिंग मानी जाएगी। वह इस मैच का हिस्सा नहीं है लेकिन अगर वह कॉर्बिन या अली में से किसी एक सुपरस्टार पर अटैक कर देते हैं तो वह इस मैच में भाग ले सकते हैं।

2. इलायस द्वारा रोमन रेंस की हार

Roman vs Elias

सुपरस्टार शेक-अप के दौरान रोमन रेंस ने स्मैकडाउन पर कदम रखा। उन्होंने इलायस और विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंच मारा, जिसके बाद इलायस को एक स्पीयर भी मारा।

कुछ समय बाद इलायस ने रोमन रेंस को मनी इन द बैंक पीपीवी में मैच के लिए चैलेंज किया और रोमन रेंस मैच के लिए मान गए।

पूरा WWE यूनीवर्स सोच रहा हैं कि रोमन रेंस इस मैच को जीत जाएंगे। लेकिन WWE इस मैच के दौरान फैंस को बहुत बड़ा शॉक दे सकती है। अगर हमें इस मैच में इलायस की जीत देखने को मिल जाए तो यह पूरे पीपीवी का सबसे बड़ा शॉक माना जाएगा।

रोमन रेंस के न केवल इलायस से बल्कि विंस और शेन मैकमैहन से भी पंगे हैं। अगर इस मैच में मैकमैहन फैमिली किसी तरह से इंटरफेयर करती हैं तो हमें रोमन रेंस की हार देखने को मिल सकती हैं। अगर सच मे ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा शॉक माना जाएगा।

1. बैकी लिंच की मनी इन द बैंक पीपीवी में हार

Lacey winning

लेसी इवांस ने हाल ही में NXT से मेन रोस्टर पर कदम रखा है, उन्होंने आते ही रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच को चैलेंज कर दिया। बैकी लिंच अपनी रॉ और स्मैकडाउन चैंपियनशिप को मनी इन द बैंक पीपीवी से डिफेंड करने वाली हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE मैनजमेंट को बैकी लिंच की दो चैंपियनशिप वाली स्टोरीलाइन पसंद नहीं आ रही हैं। इसलिए शायद वह अपनी किसी एक चैंपियनशिप को MITB में हार सकती हैं।

WWE ने शार्लेट को हाल ही में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनाया था इसलिए WWE शायद ही उन्हें अब चैंपियनशिप दे। WWE ने लेसी इवांस को अच्छा पुश दिया था, शायद फैंस को चौंकाने के लिए विंस मैकमैहन मनी इन द बैंक में लैसी इवान्स को रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतवा सकते हैं।

अगर लैसी लेसी इवांस रॉ की विमेंस चैंपियनशिप जीतती हैं तो यह बहुत बड़ा शॉक माना जाएगा।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now