WWE Money In The Bank 2020: 6 बातें जो इशारों इशारों में बताई

इशारों इशारों में बताई गईं
इशारों इशारों में बताई गईं

WWE ने नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस क्राउन नहीं किए

Ad
Ad

न्यू डे (New Day) के पास WWE स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते समय कोई खास पुश नहीं था क्योंकि वो पिछले दो हफ्तों में दो टैग टीम से हार चुके थे। इसके बावजूद वो ना सिर्फ मैच में एक चैंपियन की तरह गए बल्कि अंत में भी जीत उनके ही पास थी। मैच के दौरान उस तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ जैसा एक ओपनिंग शो से उम्मीद होती है। एक ऐसा मैच जिसमें सबकुछ मान्य है उसमें से जैक्सन रायकर (Jaxson Ryker) कैसे बाहर कर दिए गए ये समझ नहीं आया।

WWE में बॉस एंड हग कनेक्शन का अंत कब होगा?

साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान बेली (Bayley) को फायदा पहुंचाया जिसकी वजह से टमिना स्नूका (Tamina Snuka) के हाथ से मौका जाता रहा। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या कंपनी अब भी इस दोस्ती को आगे ले जाना चाहती है? जिस तरह का प्रदर्शन हमें देखने को मिला है उससे ये सही होता दिख रहा है और ये मुमकिन है कि इसे समरस्लैम तक ले जाया जाए। ये भी मुमकिन है कि ये दोस्ती उसके आगे भी रहे पर अभी के लिए समरस्लैम ही लक्ष्य होगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications