Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां इस समय चरम पर हैं, जिसका मैच कार्ड लगभग पूरी तरह तैयार है। इस बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रोमन रेंस (Roman Reigns) और बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत कई नामी सुपरस्टार्स रिंग में उतरेंगे।
मेंस और विमेंस Money in the Bank लैडर मैचों के अलावा अन्य चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैचों में भी धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। हम सब जानते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में कई देशों के रेसलर्स काम करते हैं।
वहीं आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में भी अमेरिका से लेकर कनाडा और ऑस्ट्रिया समेत कई देशों के रेसलर्स शानदार अंदाज में जीत दर्ज कर अपने देश के लोगों का नाम गर्व से ऊंचा करना चाहेंगे। इस इवेंट के शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि इस शो में कितने देशों के सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे होंगे।
WWE Money in the Bank में कितने देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा?
-अमेरिका: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, एलए नाइट, रिकोशे, डेमियन प्रीस्ट, लोगन पॉल, ज़ेलिना वेगा, ज़ोई स्टार्क, बेली, कोडी रोड्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो, सोलो सिकोआ, जे उसो, जिमी उसो, रोंडा राउज़ी, शेना बैज़लर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, मैट रिडल
-आयरलैंड: बैकी लिंच, फिन बैलर
-जापान: शिंस्के नाकामुरा, इयो स्काई
-कनाडा: ट्रिश स्ट्रेटस
-ऑस्ट्रिया: गुंथर
-मेक्सिको: सैंटोस इस्कोबार
-इंग्लैंड: बुच
Money in the Bank 2023 का आयोजन इंग्लैंड की राजधानी लंदन में हो रहा होगा, लेकिन पूरे इवेंट में इंग्लैंड के केवल एक सुपरस्टार का शामिल होना बेहद चौंकाने वाली बात है। मगर बैकी लिंच और फिन बैलर के रूप में 2 आयरिश सुपरस्टार्स भी शो में फाइट करेंगे, जिन्हें यूके के फैंस जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे होंगे।
इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि फिन बैलर अपने घरेलू फैंस का दिल जीतकर सैथ रॉलिंस को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाते हैं या नहीं। वहीं बुच और बैकी लिंच क्रमशः मेंस और विमेंस MITB लैडर मैचों में अपनी दावेदारी पेश कर रहे होंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।