WWE में लंबे इंतजार के बाद आखिर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है कैश-इन, रिपोर्ट में हुआ दावा और Superstar ने भी किया टीज़

Ujjaval
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट

Damian Priest: WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के पास काफी महीनों से मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट है। अभी तक वो इसे सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए हैं। डेमियन प्रीस्ट के कैश-इन को लेकर सभी फैंस के मन में सवाल हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट द्वारा पता चला है की जजमेंट डे के सदस्य को जल्द ही अपना कॉन्ट्रैक्ट दांव पर लगाकर चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।

BWE ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा डेमियन प्रीस्ट के Money in the Bank कैश-इन को लेकर बहुत अहम अपडेट दिया। BWE का रिकॉर्ड लीक्स और अपडेट्स देने के मामले में काफी जबरदस्त रहा है। एक फैन ने उनसे पूछा कि प्रीस्ट का कैश-इन कब तक होगा। इसपर उन्होंने कहा,

"यह करीब है।"

आप नीचे पोस्ट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

@BoozerRasslin की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
@BoozerRasslin की पोस्ट का स्क्रीनशॉट

डेमियन प्रीस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन टीज़ कर दिया है। प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉना और डेमियन प्रीस्ट के साथ एयरपोर्ट की तस्वीर साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि अगला स्टॉप Raw का एपिसोड रहेगा। इसके अलावा उन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करते हुए इसे दांव पर लगाने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"अगला स्टॉप WWE Raw है। हमारे पास अभी भी Money in the Bank है।"

आप नीचे डेमियन प्रीस्ट की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Raw के अगले एपिसोड में ही Damian Priest कैश-इन कर सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट

डेमियन प्रीस्ट के कैश-इन से जुड़ी रिपोर्ट द्वारा संकेत मिल गए हैं कि इसे जल्द ही दांव पर लगाया जाने वाला है। इसी बीच प्रीस्ट ने भी अचानक Money in the Bank और Raw के अगले एपिसोड को एक ही पोस्ट में मेंशन किया है। यह चीज़ पूरी तरह संभव है कि डेमियन प्रीस्ट अगले ही एपिसोड में अपना ब्रीफकेस दांव पर लगा देंगे।

सैथ रॉलिंस और जिंदर महल के बीच WWE Raw के अगले एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। फैंस को इस मैच से काफी उम्मीदें हैं। यहां डेमियन प्रीस्ट अपने फैक्शन जजमेंट डे की मदद से ब्रीफकेस कैश-इन कर सकते हैं और आखिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now