WWE Money in the Bank रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 17 जून, 2018

Enter caption

शिकागो में खत्म हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में कई सारी चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली। WWE की पुरानी जोड़ी ने लैडर मैचों में जीत हासिल कर नया कारनामा किया तो वहीं शो के दौरान ही एक सुपरस्टार ने अपना ब्रीफकेस कैश इन भी कर दिया।

मनी इन द बैंक के दौरान कई सारे मैचों का नतीजा वैसा ही निकला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। शो के दौरान एक चौंकाने वाली भी एंट्री हुई, जिसकी वजह से असुका को कार्मेला के खिलाफ हुए टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। असुका का कार्मेला के हाथों क्लीन हारना बहुत ही बड़ा शॉक था। किसी भी फैन ने इस बात की उम्मीद नहीं की होगी।

रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच हुए मैच का अंत रोमन के पक्ष में गया। सुनील सिंह द्वारा रोमन पर किया गया अटैक भी जिंदर के काम नहीं आया और उन्होंने आसानी के साथ मैच में जीत हासिल कर ली।

किकऑफ मैच में द ब्लजिन ब्रदर्स ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया

youtube-cover

बिग कैस ने शो के पहले मैच में बिग कैस को हील हुक में जकड़कर टैपआउट करवाया

youtube-cover

बॉबी लैश्ले ने सैमी जेन को लगातार 3 वर्टिकल सुप्लैक्स का शिकार बनाकर पिन कर जीत हासिल की

youtube-cover

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैथ रॉलिंस ने इलायस को पिन कर टाइटल का बचाव किया

youtube-cover

एलेक्सा ब्लिस ने सभी 7 रैसलरों को पछाड़ते हुए मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया

youtube-cover

जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच हुए सिंगल्स मैच में द बिग डॉग ने स्पीयर के जरिए जीत हासिल की

youtube-cover

कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ की दखल के कारण स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में असुका को पिन करके हराया

youtube-cover

एजे स्टाइल्स ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराकर टाइटल रिटेन किया

youtube-cover

नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी का मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ, एलेक्सा ब्लिस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और वो रॉ की नई विमेंस चैंपियन बनीं

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने 7 विरोधियों को हराकर मिस्टर मनी इन द बैंक बने

youtube-cover

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications