शिकागो में खत्म हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में कई सारी चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली। WWE की पुरानी जोड़ी ने लैडर मैचों में जीत हासिल कर नया कारनामा किया तो वहीं शो के दौरान ही एक सुपरस्टार ने अपना ब्रीफकेस कैश इन भी कर दिया।
मनी इन द बैंक के दौरान कई सारे मैचों का नतीजा वैसा ही निकला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। शो के दौरान एक चौंकाने वाली भी एंट्री हुई, जिसकी वजह से असुका को कार्मेला के खिलाफ हुए टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। असुका का कार्मेला के हाथों क्लीन हारना बहुत ही बड़ा शॉक था। किसी भी फैन ने इस बात की उम्मीद नहीं की होगी।
रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच हुए मैच का अंत रोमन के पक्ष में गया। सुनील सिंह द्वारा रोमन पर किया गया अटैक भी जिंदर के काम नहीं आया और उन्होंने आसानी के साथ मैच में जीत हासिल कर ली।
किकऑफ मैच में द ब्लजिन ब्रदर्स ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया
Trending
बिग कैस ने शो के पहले मैच में बिग कैस को हील हुक में जकड़कर टैपआउट करवाया
बॉबी लैश्ले ने सैमी जेन को लगातार 3 वर्टिकल सुप्लैक्स का शिकार बनाकर पिन कर जीत हासिल की
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैथ रॉलिंस ने इलायस को पिन कर टाइटल का बचाव किया
एलेक्सा ब्लिस ने सभी 7 रैसलरों को पछाड़ते हुए मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया
जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच हुए सिंगल्स मैच में द बिग डॉग ने स्पीयर के जरिए जीत हासिल की
कार्मेला ने जेम्स एल्सवर्थ की दखल के कारण स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में असुका को पिन करके हराया
एजे स्टाइल्स ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराकर टाइटल रिटेन किया
नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी का मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ, एलेक्सा ब्लिस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और वो रॉ की नई विमेंस चैंपियन बनीं
ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने 7 विरोधियों को हराकर मिस्टर मनी इन द बैंक बने