शिकागो में खत्म हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में कई सारी चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली। WWE की पुरानी जोड़ी ने लैडर मैचों में जीत हासिल कर नया कारनामा किया तो वहीं शो के दौरान ही एक सुपरस्टार ने अपना ब्रीफकेस कैश इन भी कर दिया।मनी इन द बैंक के दौरान कई सारे मैचों का नतीजा वैसा ही निकला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। शो के दौरान एक चौंकाने वाली भी एंट्री हुई, जिसकी वजह से असुका को कार्मेला के खिलाफ हुए टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। असुका का कार्मेला के हाथों क्लीन हारना बहुत ही बड़ा शॉक था। किसी भी फैन ने इस बात की उम्मीद नहीं की होगी।रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच हुए मैच का अंत रोमन के पक्ष में गया। सुनील सिंह द्वारा रोमन पर किया गया अटैक भी जिंदर के काम नहीं आया और उन्होंने आसानी के साथ मैच में जीत हासिल कर ली।किकऑफ मैच में द ब्लजिन ब्रदर्स ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया