WWE Money In The Bank 2020 मेंस लैडर मैच के संभावित विजेता 

मनी इन द बैंक
मनी इन द बैंक

4) WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो

Ad
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

अपने लंबे प्रो रेसलिंग करियर में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) केवल एक ही बार लैडर मैच का हिस्सा बने हैं। संभावनाएं हैं कि इस साल वो अपना आखिरी लैडर मैच लड़ने वाले हैं।

Ad

इस साल उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है, इसलिए WWE उन्हें कंपनी से जोड़े रखने के लिए बड़ा पुश देने का प्रयास कर सकती है। लेकिन कुछ ही महीनों में उन्हें टॉप पर पहुंचाना बहुत मुश्किल टास्क नजर आता है।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े मुक़ाबले जिनपर सभी फैंस की नजरें टिकी होंगी

3) किंग कॉर्बिन पहले भी जीत चुके हैं WWE मनी इन द बैंक

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन (King Corbin) पहले भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुके हैं लेकिन उनका कैश-इन सफल नहीं हो पाया था। इसलिए हो सकता है कि पिछली बार असफल रहने के कारण WWE उन्हें एक और मौका दे सकती है।

Ad

2019 किंग ऑफ द रिंग विनर इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें किंग मनी इन द बैंक के नाम से भी जाना जाए। लेकिन कॉर्बिन को यूनिवर्सल चैंपियन बनते शायद ही कोई देखना चाहता हो, इसलिए WWE को फैंस की मांग को भी ध्यान में रखना होगा।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE इस महीने में कर सकती है

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications