WWE Money In The Bank प्रीव्यू: 19 मई 2019

Who walks out with the win?

#4 सैथ रॉलिंस(c) बनाम एजे स्टाइल्स (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

Ad
Enter caption

सैथ रॉलिंस बनाम एजे स्टाइल्स को सबसे आखिरी का मैच ना रखकर हमने इसे चौथे नंबर पर जगह दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि महिला रैसलिंग काफी ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है और उसे पहले स्थान पर मौका मिलना ही चाहिए। इन दोनों के बीच लड़ाई की शुरुआत सुपरस्टार शेकअप के बाद हुए #1 कंटेंडर मैच के बाद शुरू हुई थी। पिछले कुछ हफ्तों में इन दोनों के बीच लड़ाई काफी ज़बरदस्त हो गई है।

Ad

इनमें से कोई भी विजेता हो, फैंस का एंटरटेनमेंट तो पक्का है।

#3 रोमन रेंस बनाम इलायस (सिंगल्स मैच)

Enter caption

रोमन रेंस बनाम इलायस एक ऐसा मैच है जो सुपरस्टार शेकअप से शुरू हुआ और फिर ये कहानी सिंगल से एक टैग टीम वाली कहानी बन गई। इसमें से मिज़ और शेन एक अलग मैच लड़ रहे हैं, और ये दोनों एक अलग मैच लड़ेंगे। ये दोनों अपने काम से फैंस का मनोरंजन करेंगे, लेकिन इसे कौन जीतेगा ये कहना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Jaspreet Singh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications