WWE Money In The Bank जीतने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

रेसलमेनिया के बाद हमेशा मनी इन द बैंक पीपीवी पर फैंस की नजरें होती हैं। ये बहुत बड़ा पीपीवी होता है। इस साल इस पीपीवी का आयोजन 10 मई को होगा। हमेशा फैंस के बीच में ये पीपीवी होता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार WWE हेडक्वार्टर पर इसका आयोजन होने वाला है। इस पीपीवी में दो लैडर मैच होते हैं और जो भी इस मैच को जीत जाता है उसके पास टाइटल जीतने का मौका होता है। दरअसल WWE में पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच रेसलमेनिया 21 में लड़ा गया था। लेकिन साल 2010 में WWE ने मनी इन द बैंक को पीपीवी का नाम दे दिया। तब से ये पीपीवी जबरदस्त तरीके से चला आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Raw के ऐतिहासिक एपिसोड और पूर्व चैंंपियन के जानलेवा हमले के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया

मनी इन द बैंक पीपीवी का इतिहास जबरदस्त रहा है। तो आइए जानते हैं अब तक मनी इन द बैंक विजेता की पूरी लिस्ट के बारे में।

1: साल 2005- रेसलमेनिया 21 में ये मैच हुआ था और इसे दिग्गज ऐज ने जीता था।

2: साल 2006- रेसलमेनिया 22 में हुए इस मैच में रॉब वैन डैम ने जीत हासिल की थी।

3: साल 2007- रेसलमेनिया 23 में ये जबरदस्त मैच हुआ था। यहां हुए लैडर मैच को कैनेडी ने जीता था।

4: साल 2008- रेसलमेनिया 24 में सीएम पंक का जलवा रहा था और उऩ्होंने ये लैडर मैच जीता था।

5: साल 2009- रेसलमेनिया 25 में भी सीएम पंक ने ही मनी इन द बैंक जीता था। उन्होंने यहां इतिहास कायम किया था।

6: साल 2010- इस साल लैडर मैच का अनोखा रिकॉर्ड रहा था। तीन बार मनी इन द बैंक मैच में पहले जैक स्वैगर ने जीत हासिल की , फिर दूसरे मैच में केन ने जीत हासिल की और फिर मिज ने ये मैच जीत लिया था।

7: साल 2011- इस साल भी दो मनी इन द बैंक लैडर मैच हुए। पहला मैच डनियल ब्रायन ने जीता था और दूसरे बार हुए इस मैच में अल्बर्टो डेल रियो ने जीत हासिल की थी।

8: साल 2012- इस साल पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच में जिगलर को जीत मिली थी। और इसके बाद दूसरे लैडर मैच में सीना को जीत मिली थी।

9: साल 2013- इस साल पहला लैडर मैच डेमियन सैंडो ने जीता तो वहीं दूसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच रैंडी ऑर्टन ने जीता था।

10: साल 2014- इस साल सैथ रॉलिंस की जीत हुई थी। और इसके बाद सैथ रॉलिंस ने रेसलमेनिया 31 में इसे कैश इन किया था। मेन इवेंट में रोमन रेंस और लैसनर का मैच था। उसी वक्त सैथ रॉलिंस कैश इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

11: साल 2015- शेमस ने इस साल लैडर मैच जीता था।

12: साल 2016- ये साल डीन एंब्रोज का रहा था। एंब्रोज ने पहले मनी इन द बैंक मैच जीत और फिर उसी रात सैथ रॉलिंस के ऊपर कैश इन कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।

13: साल 2017- इस साल पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच भी हुआ था। मेंस लैडर मैच में बैरन कॉर्बिन ने जीत हासिल की तो वहीं विमेंस लैडर मैच में कार्मेला ने जीत हासिल की थी।

14: साल 2018- इस साल मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता तो वहीं विमेंस में एलेक्सा ब्लिस ने इसे अपने नाम किया था।

15: साल 2019- इस साल मनी इन द बैंंक लैडर मैच ब्रॉक लैसनर ने जीता था।वहीं विमेंस लैडर मैच बेली ने अपने नाम किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now