WWE में चैंपियन vs चैंपियन मैचों का इतिहास बहुत पुराना रहा है। मौजूदा समय में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी को चैंपियन vs चैंपियन मैचों के लिए जाना जाता है, लेकिन विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में इस तरह के मैच 1980 और 90 के दशक से होते आ रहे हैं।
हल्क होगन, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर समेत कई महान रेसलर्स इस तरह के कई यादगार मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। मॉडर्न एरा की बात करें तो ब्रॉक लैसनर, डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे कई अन्य नामी प्रो रेसलर्स चैंपियन vs चैंपियन मैचों की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं। WWE के शानदार इतिहास को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 4 सबसे धमाकेदार चैंपियन vs चैंपियन मैचों से अवगत कराने वाले हैं।
जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन - WWE TLC 2013
साल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया था और उस समय काफी संख्या में WCW सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन के प्रोमोशन से आ जुड़े। उसके एक साल बाद WCW वर्ल्ड हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप का नाम बदलकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कर दिया, जिसे जीतने वाले सबसे पहले सुपरस्टार ट्रिपल एच रहे।
ये टाइटल अगले करीब 11 सालों तक प्रोमोशन से जुड़ा रहा। साल 2013 के अंतिम सत्र में जॉन सीना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और दूसरी ओर WWE चैंपियनशिप बेल्ट रैंडी ऑर्टन के पासा थी। उसी साल कंपनी ने अपने दोनों बड़े टाइटल्स का यूनीफिकेशन करने का फैसला लिया।
TLC 2013 के लिए सीना vs ऑर्टन फ्यूड शुरू हुई और पीपीवी के चैंपियनशिप यूनीफिकेशन मैच में दोनों आमने-सामने आए। फैंस भी देखने को उत्सुक थे कि WWE इतिहास के 2 सबसे सफल सुपरस्टार्स में से आखिरकार कौन सा सुपरस्टार्स बेहतर चैंपियन साबित होगा।
मुकाबला जबरदस्त रहा जिसमें टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स जैसे खतरनाक हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया और कई मौकों पर बहुत करीबी किक-आउट्स भी देखे गए। मैच के अंत में ऑर्टन ने लैडर के ऊपर से सीना को नीचे गिराने के बाद जीत हासिल की थी।
ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन vs 2-मैन पावर ट्रिप - WWE Backalash 2001
WrestleMania 17 में द रॉक को हराकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नए WWE चैंपियन और द अंडरटेकर को हराकर ट्रिपल एच नए आईसी चैंपियन बने। ऑस्टिन ने इसी इवेंट में हील टर्न लिया था और उसके कुछ समय बाद उन्होंने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाई और उनकी टीम को 2-मैन पावर ट्रिप नाम दिया गया।
Backlash 2001 तक द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन (अंडरटेकर और केन) टैग टीम चैंपियन बन चुके थे। Backlash में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन vs 2-मैन पावर ट्रिप मैच हुआ, जिसमें चारों सुपरस्टार्स के टाइटल दांव पर लगे थे। 20 मिनट से भी अधिक समय तक चले इस आइकॉनिक मैच के अंत में ट्रिपल एच और ऑस्टिन ने जीत दर्ज कर चारों बेल्ट्स अपने नाम कर ली थीं।
एजे स्टाइल्स vs ब्रॉक लैसनर - WWE Survivor Series 2017
साल 2016 में WWE में दूसरी बार ब्रांड स्पिलट हुआ और उस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रूप में एक नए टाइटल का अनावरण किया गया। WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग को हराकर लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और उनका ये चैंपियनशिप सफर 500 से भी ज्यादा दिनों तक चला।
Survivor Series 2017 से पहले जिंदर महल WWE चैंपियन थे, लेकिन उससे पिछले SmackDown एपिसोड में एजे स्टाइल्स उन्हें हराकर नए चैंपियन बने। इसलिए Survivor Series में स्टाइल्स और द बीस्ट के बीच एक ऐतिहासिक मैच लड़ा गया। स्टाइल्स के हाई-फ्लाइंग मूव्स ने इस मैच को बहुत मनोरंजक बना दिया था, लेकिन अंत में उन्हें द बीस्ट के हाथों हार मिली।
सीएम पंक vs जॉन सीना - WWE SummerSlam 2011
Money in the Bank 2011 में जॉन सीना को हराकर सीएम पंक नए WWE चैंपियन बने। आने वाले कुछ हफ्तों में इस बात पर काफी जोर दिया गया कि पंक का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और वो चैंपियनशिप बेल्ट को साथ लेकर WWE से जा रहे हैं।
पंक के जाने के बाद टूर्नामेंट करवाया गया, जिसे रे मिस्टीरियो जीतकर नए चैंपियन बने, लेकिन कुछ ही दिन बाद जॉन सीना ने टाइटल अपने नाम किया। कुछ ही दिन बाद पंक ने चैंपियनशिप के साथ वापसी की, इसलिए उनकी सीना के साथ चैंपियनशिप को लेकर दुश्मनी शुरू हुई।
आखिरकार SummerSlam 2011 में उनका टाइटल यूनीफिकेशन मैच हुआ, जिसमें बहुत करीबी किकआउट्स को देखने के बाद क्राउड का रोमांच बढ़ता जा रहा था, मगर अंत में पंक ने GTS लगाने के बाद सीना को पिन कर जीत प्राप्त की।