सुपर शोडाउन के बाद हुए रॉ में आकर सैथ रॉलिंस के जश्न मनाने की कई वजहें थी। सुपर शोडाउन इवेंट में सैथ रॉलिंस ना केवल बैरन कॉर्बिन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहे थे, बल्कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर को भी उनका मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने से रोका था। इतना ही नहीं इस दौरान सैथ ने ब्रॉक लैसनर की जमकर पिटाई भी की थी।सुपर शोडाउन में अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद इस वक्त सैथ का सारा ध्यान स्टाॅम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी पर टिका है, जहां उनका सामना एक बार फिर बैरन काॅर्बिन से होना है। हालांकि इस बार सैथ राॅलिंस को उनका टाइटल डिफेंड करने में काफी मुश्किल आने वाली है, क्योंकि इस बार इस मैच में एक शर्त जोड़ी गई। इस शर्त के अनुसार स्टाॅम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में अपने मैच के लिए बैरन काॅर्बिन को मनपसंद रैफरी चुनने की आजादी है।सुपर शोडाउन में हुए मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए अपनी जी-जान लगा दी थी । हालांकि इस मैच के दौरान बैरन काॅर्बिन रैफरी से काफी नाखुश दिखे और उन्हें लगा रहा था कि रैफरी उनके द्वारा सैथ राॅलिंस पर किए गए पिन को काफी धीरे-धीरे काउंट कर रहे थे। इतना ही नहीं काॅर्बिन बीच मैच में ही इस मामले को लेकर रैफरी से भिड़ गए। कार्बिन द्वारा बार-बार उकसाने के बाद रैफरी ने आखिरकार तंग आकर उन्हें धक्का दे दिया और इसका फायदा उठाते हुए सैथ ने काॅर्बिन को पीछे से पिन करके यह मैच जीत लिया।सुपर शोडाउन में मिली हार के बाद कार्बिन ने राॅ में सैथ राॅलिंस के जश्न में बाधा हुए बड़ा एलान किया। इस एलान के तहत स्टाॅम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में एक शर्त जोड़ी जा रही है। बैरन ने कहा कि WWE मैनेजमेंट ने स्टॉम्पिंग पीपीवी के लिए उन्हें अपने पसंद का गेस्ट रेफरी चुनने की इजाजत दे दी है क्योंकि उन्हें भी लगता है कि सुपर शोडाउन में मेरे साथ नाइंसाफी हुई थी। हालांकि सैथ रॉलिंस को शक था कि शायद ही कोई कॉर्बिन की बातों से सहमत होगा। लेकिन तभी केविन ओवेंस और सैमी जेन ने आकर समर्थन दिखाते हुए सैथ रॉलिंस को गलत साबित कर दिया।There will be a hand-picked SPECIAL REFEREE for @BaronCorbinWWE's #UniversalChampionship rematch against @WWERollins at #WWEStompingGrounds... #RAW pic.twitter.com/YpUw2bxHre— WWE (@WWE) June 11, 201923 जून को स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में सैथ रॉलिंस, बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के लिए सैमी जेन गेस्ट रेफरी हो सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं