WWE में सभी रेसलर्स कॉन्ट्रैक्ट के साथ एंट्री करते हैं, कुछ सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद या पहले रिलीज कर दिया जाता है, जबकि कुछ रेसलर्स खुद WWE से रिलीज होने की मांग करते हैं। काफी सारे रेसलर्स ऐसे होते हैं जो WWE के साथ लंबे वक्त तक बने रहते हैं। चलिए आपको यहां बताते हैं उन 3 पूर्व चैंपियन के बारे में जिन्होंने खुद मर्जी से कंपनी को अलविदा बोला।
WWE के पूर्व चैंपियन जैक स्वैगर
जैक स्वैगर ने जब WWE में कदम रखा था तब उन्हें बहुत बड़ा रेसलर माना जा रहा था। हालांकि जैसे जैसे उनका वक्त WWE में गुजरा वैसे वैसे उनका करियर भी बर्बाद होता रहा। भले ही उन्होंने चैंपियनशिप को अपने नाम किया हो लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई।
जैक स्वैगर को रिलीज की खबरें आई थी लेकिन बताया गया था कि उन्होंने खुद भी रिलीज होने की इच्छा जाहिर की थी। जैक ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में भी डेब्यू किया लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अब वो जैक AEW में जैक हेगर के नाम से काम कर रहे हैं।
पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक
WWE और सीएम पंक का इतिहास पुराना है। पंक ने WWE की पोल खोलते हुए कई आरोप लगाए थे।उन्होंने करियर को तब छोड़ा जब वो चरम पर थे। बात दरअसल, साल 2014 की है जब पंक को स्मैकडाउन और रॉ किसी में उनके हिसाब से काम नहीं मिला तो उन्होंने कंपनी छोड़ दी। पंक बार बार कंपनी से गुजारिश की थी कि उन्हें रेसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE के बाद पंक ने MMA में काम किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। अब पंक फॉक्स के बैकस्टेज शो में कभी कभी दस्तक देते हैं।
WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज
शील्ड का हिस्सा रहे और WWE के सफल रेसलर्स में से एक डीन एम्ब्रोज ने साल 2019 में रेसलमेनिया के बाद WWE को खुद से छोड़ दिया था। डीन ने बताया था कि उन्हें WWE में उनके मुताबिक काम नहीं मिल रहा है जबकि वो अपनी इच्छा अनुसार बिल्कुल काम नहीं कर पा रहे थे। WWE ने डीन को जाने की अनुमति दी जबकि शील्ड का लास्ट फाइनल चैप्टर मैच भी रखा था। WWE से बाहर होने के बाद डीन एम्ब्रोज ने AEW में जॉन मोक्सली के नाम से डेब्यू किया।