पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक
WWE और सीएम पंक का इतिहास पुराना है। पंक ने WWE की पोल खोलते हुए कई आरोप लगाए थे।उन्होंने करियर को तब छोड़ा जब वो चरम पर थे। बात दरअसल, साल 2014 की है जब पंक को स्मैकडाउन और रॉ किसी में उनके हिसाब से काम नहीं मिला तो उन्होंने कंपनी छोड़ दी। पंक बार बार कंपनी से गुजारिश की थी कि उन्हें रेसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE के बाद पंक ने MMA में काम किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। अब पंक फॉक्स के बैकस्टेज शो में कभी कभी दस्तक देते हैं।
WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज
शील्ड का हिस्सा रहे और WWE के सफल रेसलर्स में से एक डीन एम्ब्रोज ने साल 2019 में रेसलमेनिया के बाद WWE को खुद से छोड़ दिया था। डीन ने बताया था कि उन्हें WWE में उनके मुताबिक काम नहीं मिल रहा है जबकि वो अपनी इच्छा अनुसार बिल्कुल काम नहीं कर पा रहे थे। WWE ने डीन को जाने की अनुमति दी जबकि शील्ड का लास्ट फाइनल चैप्टर मैच भी रखा था। WWE से बाहर होने के बाद डीन एम्ब्रोज ने AEW में जॉन मोक्सली के नाम से डेब्यू किया।