एलेक्सा ब्लिस ने अपने करियर को लेकर कहा है कि वो ठीक हैं और उनका करियर अब भी जीवित है। हाल में कंपनी ने विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच से उन्हें हटा लिया था जिसके बाद उनके करियर को लेकर कयास थे कि उनका करियर खत्म हो गया है। रिंगसाइड़न्यूज़ के द्वारा इसको लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में लिटिल मिस ब्लिस ने कहा कि उनका करियर अब भी सही है।My career is just fine. Thank you for the concern though 💁🏼‍♀️🤦🏼‍♀️ https://t.co/pKD1y9aHt6— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) May 18, 2019कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट ने एक ट्वीट जारी कर ये जानकारी दी थी कि मेडिकली क्लियर ना होने की वजह से फाइव फ़ीट ऑफ़ फ्यूरी को इस मैच से बाहर किया गया है।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों एलेक्सा ब्लिस को लगी चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा है और 3 कारण जो ये गलत साबित करते हैंइससे पहले आपको बताते चलें कि रॉ में उनकी जगह निकी क्रॉस ने एक मैच में हिस्सा लिया था। मैच के खत्म होते ही गॉडेस ने रिंग में एंट्री की थी और एक सीढ़ी की मदद से ब्रीफकेस को निकाला था। आज होने वाले शो में मैच को इसी तरह से जीता जा सकता है, लेकिन वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगी। उनकी जगह निकी क्रॉस ने ले ली है।पिछले साल एवोल्यूशन शो से पहले उन्हें कंकशन की वजह से मैच और शो से हटा लिया गया था। उसके बाद से वो दो और कंकशन का शिकार रही हैं और अबतक उन्हें सिर्फ एक मैनेजर के रोल में ही देखा गया है। वो प्रोमोज़ कट कर रही हैं, लेकिन रिंग में लड़ते हुए नहीं दिख रही हैं। वैसे ये एक कहानी भी हो सकती है, लेकिन उसके बारे में आनेवाले समय में पता चलेगा।ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस रूप में इस मैच और शो का का हिस्सा होंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं