हैल इन ए सैल में बैकी लिंच ने साशा बैंक्स को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके बाद से सभी फैंस की निगाह उनकी अगली दुश्मनी पर थी। रॉ में उनके अगले फ्यूड की शुरुआत हो गई है और उन्होंने इस दुश्मनी को लेकर ट्वीट भी कर दिया है। Message SENT by @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE!#RAW #WomensTagTitles pic.twitter.com/L4DaoZk2Mf— WWE (@WWE) October 8, 2019दरअसल रॉ में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर, मिज़ टीवी का हिस्सा थे। जिसके बाद ये दोनों को बीच में काबुकी वॉरियर्स आ गए और उनका सामना करने के लिए कहने लगे। फिर उनके और काबुकी वॉरियर्स के बीच टैग टीम मैच हुआ। इस मुकाबले में जब बैकी, कायरी सेन पर डिस-आर्म-हर अप्लाई करके जीत हासिल करने वाली थीं, तब ही असुका ने ग्रीन मिस्ट का इस्तेमाल कर लिया। इसका फायदा उठाते हुए कायरी सेन ने बैकी लिंच को पिन कर दिया।I hope this is a declaration of war. @WWEAsuka pic.twitter.com/J6Hgaa0JcL— The Man (@BeckyLynchWWE) October 8, 2019इस मुकाबले के बाद कायरी और असुका ने बैकी पर अटैक कर दिया था। शार्लेट ने मदद करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें भी रिंग से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने असुका और कायरी सेन पर अटैक कर के उन्हें बचाया। ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलानइस मैच में हार में हार के बाद बैकी ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने असुका की इस हरकत को लेकर ट्वीट किया कि, "मुझे उम्मीद है कि ये एक वॉर की शुरुआत है।" गौरतलब है कि असुका NXT इतिहास की सबसे ज्यादा समय तक विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से दोनों ही स्टार्स को आने वाले समय में बुक करता है क्योंकि अगर कंपनी इन दोनों ही स्टार को अच्छे से फ्यूड में बुक किया तो इसमें कोई भी शक नहीं है कि ये दोनों ही रिंग में शानदार काम कर सकते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं