WWE का सऊदी अरब में अगला शो कुछ हफ्तों बाद होने वाला है। इस इवेंट का नाम सुपर शोडाउन होगा। सुपर शोडाउन 7 जून 2019 को किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, जेद्दाह में होने वाला है। इस शो के लिए WWE ने कुछ समय पहले द अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के मैच की घोषणा की थी। WWE ने अब सुपर शोडाउन के लिए एक टाइटल मैच की घोषणा कर दी है। WWE ने शो में फिन बैलर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया है।फिन बैलर ने रैसलमेनिया 35 में बॉबी लैश्ले को हराकर IC चैंपियनशिप जीत ली थी। बैलर ने उस दिन डीमन किंग वाले गिमिक के साथ मैच लड़ा था लेकिन उसके बाद से हमने उन्हें डीमन वाले कैरेक्टर में नहीं देखा है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन यूनिवर्सल चैंपियन बनाएंगे और 3 जिन्हें नहीं बनाएंगेसुपर शोडाउन में फिन बैलर और एंड्राडे के बीच IC चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। फिलहाल यह दोनों रैसलर्स मनी इन द बैंक लैडर मैच का प्रमुख हिस्सा है। अगर वह कॉन्ट्रैक्ट जीतते है तो उन्हें भविष्य में WWE चैंपियनशिप के लिए भी मौका मिलेगा। सुपर शोडाउन के लिए WWE ने पहले से ही बड़े मैच बुक कर दिए है और अब IC चैंपियनशिप के लिए भी बड़ा मैच होने वाला है। WWE ने अपने ट्विटर एकाउंट से इस बात की जानकारी दी।JUST ANNOUNCED: #TheDemon @FinnBalor will defend his #ICTitle against @AndradeCienWWE at #WWESSD! https://t.co/VJgNko8F1m— WWE (@WWE) May 19, 2019दोनों ही रैसलर्स काफी अच्छे मैच दे सकते है, WWE ने उनकी वेबसाइट पर यह भी बताया कि फिन बैलर इस मैच में बतौर डीमन किंग एंट्री करने वाले है। फिलहाल दोनों मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा है इसलिए देखना रोचक होगा कि वह इस मैच को जीतते है क्या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं