3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन यूनिवर्सल चैंपियन बनाएंगे और 3 जिन्हें नहीं बनाएंगे

Enter caption

WWE के पास दो बड़ी चैंपियनशिप है, पहली WWE चैंपियनशिप और दूसरी यूनिवर्सल चैंपियनशिप। रॉ ब्रांड के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। पिछले 3 सालों से इस चैंपियनशिप को कई सारे दिग्गज रैसलर्स ने जीता है।

वर्तमान में सैथ रॉलिन्स के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और वह मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले है।

WWE अब कई सारे सुपरस्टार्स को इस चैंपियनशिप के मैच के लिए मौका जरूर देगी। यह देखना काफी ज्यादा रोचक होगा कि विंस मैकमैहन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अगले प्रतिद्वंद्वी के रूप में किसे चुनते है।

फिलहाल कंपनी का हर एक टॉप स्टार इस चैंपियनशिप को नहीं जीत सकता है। कई सारे रैसलर्स को शायद इस चैंपियनशिप के लिए मौका ही नहीं मिलेगा और कई सारे रैसलर्स को जल्द ही चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा।

इसलिए हम बात करने वाले 3 सुपरस्टार्स की जिन्हें विंस मैकमैहन बहुत जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका देंगे और 3 जिन्हें नहीं।

#3 कभी नहीं: ब्रॉन स्ट्रोमैन

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2017 में ही यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। 2018 में भी उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौके मिले। पिछले दो सालों से ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले सुपरस्टार थे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मौके को भुना नहीं पाए, जबकि उन्हें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ने का मौका मिला। उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीता लेकिन वह कैश-इन करने में असफल रहे।

इसका सबसे बड़ा कारण था उनकी बदलती हुई बुकिंग। WWE ने उन्हें टॉप स्टार से अब सीधा मिड-कार्ड रैसलर बना दिया है। अब शायद विंस मैकमैहन उन्हें कंपनी के टॉप स्टार के रूप में नहीं देख रहे है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन उन कुछ सुपरस्टार्स में से एक है जिन्हें विंस ने शुरआत में अच्छा पुश देकर बाद में मिड-कार्ड रैसलर्स बना दिया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 जल्द ही: ब्रे वायट

Enter caption

ब्रे वायट की पिछले कुछ सालों में बहुत खराब बुकिंग रही है, अगर WWE उन्हें अच्छे से उपयोग करती तो आज वह यूनिवर्सल चैंपियन भी होते। 2019 का साल भी उनके लिए खराब रहता लेकिन उनके नए कैरेक्टर के कारण शायद उनकी बुकिंग में भी बदलाव आ जाए।

उन्हें स्मैकडाउन में टॉप स्टार की तरह पुश मिला था, जहां उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी जीती थी। उन्होंने रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में बतौर WWE चैंपियन कदम रखा था।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, विंस मैकमैहन भी ब्रे वायट के कैरेक्टर में रुचि रख रहे है। अगर विंस की किसी सुपरस्टार पर नजर पड़ती है तो वह सुपरस्टार एक दिन जरूर चैंपियन बन जाता है। वह अपने इस नए कैरेक्टर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते है।

इससे उनके नए गिमिक को अच्छा पुश मिलेगा और यह नया कैरेक्टर भी फैंस के बीच भी प्रसिद्ध होगा।

#2 कभी नहीं: बैरन कॉर्बिन

Enter caption

बैरन कॉर्बिन को फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा हेट मिलती है, उन्हें हमेशा क्राउड की जबरदस्त बू का सामना करना पड़ता है। उनके पास शुरुआत से ही वर्ल्ड चैंपियन वाला लुक और पर्सनालिटी नहीं है।

उन्होंने 2017 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीता था लेकिन वह चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे। उन्होंने कर्ट एंगल जैसे दिग्गज रैसलर को रैसलमेनिया में हराया है। उन्होंने कई मौकों पर सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाई है, पर वह कुछ खास काम नहीं कर सके।

अगर विंस उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका देते है तो इससे कंपनी को भविष्य में नुकसान हो सकता है। फैंस बैरन कॉर्बिन को इतना ज्यादा हेट करते है कि वह उन्हें टीवी पर भी नहीं देखना चाहते है।

अगर वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के इर्दगिर्द भी दिखाई दिए तो WWE की व्यूअरशिप में भारी गिरावट आ सकती है।

विंस कभी भी नहीं चाहेंगे कि WWE की व्यूअरशिप कम आए।

#2 जल्द ही: ड्रू मैकइंटायर

Enter caption

विंस मैकमैहन को ड्रू मैकइंटायर बहुत पसंद है। वह ड्रू मैकइंटायर में भविष्य का वर्ल्ड चैंपियन देखते है। ड्रू मैकइंटायर ने मेन रोस्टर पर आने के बाद WWE यूनिवर्स को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।

WWE ने ड्रू मैकइंटायर को टॉप स्टार की तरह बुक किया है लेकिन जबतक WWE उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं देगी तबतक शायद वह सम्पूर्ण रूप से टॉप स्टार नहीं बन पाएंगे।

2009 में विंस मैकमैहन ने भी बताया था कि ड्रू मैकइंटायर भविष्य में चैंपियनशिप जरूर जीतेंगे, लेकिन उन्हें कुछ समय बाद WWE से रिलीस कर दिया था। उन्होंने वापसी के बाद NXT चैंपियनशिप भी जीती थी।

वह मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा है। अगर वह इस मैच को जीत जाते है, तो वह भविष्य में बड़े आराम से यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते है।

यह बात तो लगभग तय है कि ड्रू मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जरूर जीतेंगे।

#1 कभी नहीं: सिजेरो

Enter captionpt

सिजेरो WWE के सबसे ज्यादा टैलेंटेड और ताकतवर रैसलर्स में से एक है। वह पिछले 3 सालों से शेमस के साथ टैग टीम में काम कर रहे थे लेकिन कुछ समय पहले WWE ने दोनों रैसलर्स को अलग कर दिया। सिजेरो और शेमस ने कई मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती।

बतौर सिंगल्स रैसलर्स उन्होंने विंस मैकमैहन को ज्यादा खुश नहीं किया। उनके पास हर वह चीज है जो एक टॉप स्टार के पास होनी चाहिए, लेकिन उन्हें विंस मैकमैहन का साथ नहीं मिल पा रहा है। WWE के चेयरमैन विंस ने कई मौकों पर बताया कि उनमें प्रतिभा की कमी है।

वह विंस की चैंपियन वाली सूची में सबसे नीचे है। उन्होंने सिंगल्स रैसलर के तौर पर और ज्यादा मेहनत करके, विंस को प्रभावित करना होगा। विंस उन्हें कभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं देंगे। शायद वह मिड-कार्ड रैसलर के रूप में ही नजर आएंगे।

#1 जल्द ही: एजे स्टाइल्स

Enter caption

एजे स्टाइल्स ने अभी तक WWE में काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने 2016 में WWE में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कंपनी में WWE चैंपियनशिप और US चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने WWE चैंपियनशिप को 365 दिनों से ज्यादा समय तक अपने पास रखा था।

WWE के सुपरस्टार शेक-अप के बाद वह रॉ पर आ गए, जिसके तुरंत बाद उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिल गया। वह मनी इन द बैंक पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाले है।

इस मैच में उनका जीतना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है लेकिन भविष्य में वह जरूर चैंपियनशिप जीतने वाले है। विंस मैकमैहन को एजे स्टाइल्स बतौर रैसलर बहुत ज्यादा पसंद है, शायद यहीं कारण था जिसके चलते उन्होंने अपने डेब्यू के सिर्फ 8 महीनों बाद WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।

वह बहुत जल्द ही रॉ की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम कर सकते है।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now