डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार लाना और बॉबी लैश्ले हाल ही में स्मैकडाउन के ब्लू कारपेट पर एक साथ दिखे। लैश्ले ने बताया कि वह दोनो रुसेव के विवाद खत्म होने के बाद वह क्या करेंगे।मंडे नाइट रॉ के सीजन प्रीमियर से ब्रांड एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। WWE रॉ का एक नया लुक दिखने लगा है और इसके अलावा पायरो भी वापस आ गया है। पिछली रॉ में सैथ रॉलिंस के खिलाफ रे मिस्टीरियो का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तय किया गया था। लेकिन मिस्टीरियो पर ब्रॉक ने हमला करके उन्हें चोटिल कर दिया जिसके कारण वह आगे चलकर शो में यह मैच नहीं लड़ पाए और उनकी जगह रुसेव ने सैथ रॉलिंस को चैलेंज कर दिया और उनके साथ मैच लड़ा। ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस ने लगाई WWE की चैंट्सरॉ के मेन इवेंट में रुसेव और सैथ के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला चल रहा था कि तभी लाना और बॉबी वहां आ गए जिसे देख कर रुसेव हैरान रह गए। हाल ही में बॉबी ने बताया है कि रुसेव के साथ चल रहे विवाद को खत्म करने के बाद क्या करेंगे।रॉ की यह घटना के बाद सोशल मीडिया उन पर हंस रहा था और कुछ लोग रुसेव के प्रति सहानुभूति भी दे रहे थे। अब तो लाना और बॉबी दोनो साथ में बाहर शोज़ में भी दिखते लगे हैं। उन्होंने Sky Sports WWE को भी स्मैकडाउन के फॉक्स पर ऐतिहासिक डेब्यू से पहले आकर इंटरव्यू दिया। लैश्ले ने बताया कि वह रुसेव से निपटने के बाद रेसलमेनिया में मेन इवेंट करना चाहेंगे। लैश्ले, लाना के साथ मिल कर WWE पर राज करना चाहते हैं और इसलिए वह रुसेव के बाद अपने रास्ते में आने वाले हर एक रेसलर का मुकाबला कर सकते हैं।The one question we had to ask @fightbobby and @LanaWWE on the #SmackDown blue carpet - what is going on?!? pic.twitter.com/SHLCtvieNO— Sky Sports WWE (@SkySportsWWE) October 4, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं