ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2 नवंबर के दिन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उतरना है। मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि रोमन रेंस इस टाइटल को कामयाबी के साथ बचा लेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगता है कि उनको रोमन रेंस के बाद नया दुश्मन मिल गया है।द मॉन्स्टर अमंग मैन ने ट्विटर पर आंख में लगी चोट की फोटो शेयर करते हुए ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दी। स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर लिखा, "मैकइंटायर तुमने अपने सबसे अच्छे हथकंडों का इस्तेमाल किया। रोमन रेंस को हराने के बाद तुम्हारे पीछे आ रहा हूं।"Took two of your best shots and got up from them!!! After I put the big dog down for good I’m coming for you @DMcIntyreWWE #GetTheseHands #TheMonstersComing pic.twitter.com/QRS3kuqeg7— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 16, 2018ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE रॉ के बाद फोटो शेयर की, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 6 मैन टैग टीम मैच के दौरान उन्हें आंख के पास चोट लगी है। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट गंभीर नहीं है।आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ के मेन इवेंट मैच में फिर से द शील्ड का सामना ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। एक्शन, ड्रामे और सस्पेंस से भरे मेन इवेंट मैच में डॉल्फ जिगलर को ट्रिपल पावरबॉम्ब मारकर शील्ड ने जीत दर्ज की। मैच में हार मिलने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन गुस्से से तिलमिला गए। उन्होंने डॉल्फ जिगलर के बाल पकड़कर कहा कि तुम्हारी वजह से मैच हार गए, अब तुम्हारी पिटाई होगी।इतने कहने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डॉल्फ जिगलर को रनिंग पावरस्लैम मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन खुशी मनाने के लिए हाथ उठा रहे थे, तभी रिंग के दूसरी साइड से ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मारकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को ढेर कर दिया। गुस्से में लाल हुए ड्रू मैकइंटायर रिंग छोड़कर चले गए।जल्द ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच की दुश्मनी शुरु हो चुकी है क्योंकि इस बात के संकेत पहले ही दोनों तरफ से मिल चुके हैं। रॉ के दोनों पावरहाउस रैसलरों की दुश्मनों फैंस को अच्छी लग सकती है।