आज से 19 साल पहले WWE ने रेसलमेनिया 17 का आयोजन किया था। कंपनी के सबसे बड़े इस इवेंट को देखने के लिए उस समय 68,000 प्रो रेसलिंग फैंस आए थे। इस पीपीवी में होने वाले सभी मैच बहुत शानदार थे और इस वजह से इस रेसलमेनिया इवेंट को कंपनी के सबसे अच्छे प्रो रेसलिंग इवेंट में से एक कहा जा जाता है।इस पीपीवी में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी एक मैच बुक किया गया था। इस मैच के अंदर चैंपियनशिप जीतने के लिए तीन टैग टीम ने हिस्सा लिया था और यह एक टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स था। इन टैग टीम में हार्डी बॉयज़,डडली बॉयज जैसी बेहतरीन टैग टीम शामिल थी। इस मैच के अंदर तीसरी टैग टीम ऐज और क्रिश्चियन की थी। हाल ही में ऐज ने इस मैच को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैंइस मैच में उनके द्वारा हवा में टैग टीम चैंपियनशिप को पकड़र झूलते हुए जैफ हार्डी को स्पीयर देना। मेरे रेसलिंग करियर के पहले चेप्टर के लिए निर्णायक क्षण साबित हुआ था और ऐसा ही कुछ मेरे रेसलिंग करियर के दूसरे चेप्टर में रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाला लास्ट मैन स्टेडिंग मैच होगा।Here’s an alternate view of “that spear” with @JEFFHARDYBRAND which happened 19 years ago today at WrestleMania 17. It came define the first chapter of my career. At WrestleMania 36 I define the second chapter vs @RandyOrton #LastManStanding pic.twitter.com/hOLbzKWagq— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) April 2, 2020 ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले इस लास्ट मैन स्टेडिंग मैच को लेकर सभी रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि बहुत समय बाद पूर्व WWE चैंपियन ऐज सिंगल मैच लड़ते हुए दिखेंगे। इस साल आयोजित हुए रॉयल रंबल पीपीवी में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी और ऐज की वापसी के बाद उन्हें फैंस का बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं