WWE Royal Rumble के बाद SmackDown के एपिसोड में व्यूअरशिप में आई गिरावट
रॉयल रंबल के बाद हुआ स्मैकडाउन का पहला एपिसोड भले ही काफी धमाकेदार रहा, लेकिन इस हफ्ते शो की रेटिंग्स में पिछले हफ्ते की तुलना में गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते स्मैकडाउन को 2.423,000 व्यूअर्स मिले, जोकि पिछले हफ्ते मिले 2,470,000 व्यूअर्स से कम है। पहले घंटे में जहां 2,529,000 व्यूअर्स मिले, तो दूसरे घंटे में इसमें सिर्फ 2,318,000 व्यूअर्स ही रहे।
बेथ फीनिक्स ने कहा, "मौरो, जो मेरे परिवार के लिए खास दिन होने वाला था, उसे रैंडी ऑर्टन ने बुरी तरह से खराब कर दिया। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती थीं, लेकिन ऐज ने मुझे काम पर जाने के लिए कहा। हम ऐसा ही करते हैं और काम को महत्व देते हैं।"
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के लिए WrestleMania को लेकर बड़ा प्लान सामने आया
रोमन रेंस को लेकर टॉम ने कहा बहुत ज्यादा चांस है कि मेनिया में रोमन को इस मैच में फीन्ड से हारने के लिए ही बुक किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह है कि कंपनी चाहती है कि फीन्ड लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहें। हालांकि अभी रेसलमेनिया में काफी समय बाकी है और हो सकता है कि प्लान में बदलाव किया जा सकता है।
पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने अपना ऑलटाइम फेवरेट WrestleMania का खुलासा किया
पूर्व WWE सुपरस्टार और WWE बैकस्टेज एनलिस्ट सीएम पंक ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे पसंदीदा ऑलटाइम रेसलमेनिया के बारे में पूछा गया। सीएम पंक ने इस सवाल का काफी रोचक जवाब दिया है और कहा कि रेसलमेनिया 30 उनका पसंदीदा शो रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं