WWE न्यूज़: जॉन सीना के WWE चैंपियनशिप रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा
एजे स्टाइल्स जब से WWE में आए हैं, तभी से वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की फेहरिस्त में शामिल हैं। द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स के नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है। स्टाइल्स इतिहास के 10वें सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले WWE चैंपियन बन गए हैं। एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन बने हुए करीब 360 से ज्यादा दिन हो गए हैं। यहां सिर्फ WWE चैंपियनशिप को शामिल किया गया है, इसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप शामिल नहीं है।
WWE न्यूज़: रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी पर सुपरस्टार नेओमी ने दिया बयान
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने जैसे ही ल्यूकीमिया बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) का एलान किया WWE के साथ साथ पूरे रैसलिंग वर्ल्ड में सन्नाटा छा गया। लाखों-करोड़ो फैंस का दिल टूट गया जबकि कुछ आंखें नम दिखी। रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सितारे थे जिन्होंने दिग्गजों को ढेर किया लेकिन एक बार फिर वो ल्यूकीमिया की चपेट में आ गए। आपको बता दें कि 11 साल पहले भी रेंस को ये बीमारी थी लेकिन उन्होंने इसपर जीत हासिल की थी।
ब्रॉक लैसनर अब मेरे सामने आ गए तो उन्हें थप्पड़ मारूंगा- कॉर्मियर
3 नवंबर (भारत में 4 नवंबर) को UFC के डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर UFC हैवीवेट चैंपियनशिप बचाने के लिए ऑक्टागन (केज) में उतरेंगे। UFC 226 में डेनियल कॉर्मियर ने स्टीपे मियोचिच को हराकर हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और एक ही समय पर दो टाइटल जीतने वाले दूसरे सुपरस्टार बने। इस टाइटल मैच के बाद हुई घटना ने MMA और WWE फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
PWI ने दुनिया की टॉप 10 रैसलरों की लिस्ट जारी की, रोंडा बनीं नंबर 1
प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड (PWI) ने साल 2018 की टॉप दस महिला रैसलरों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में रोंडा राउज़ी पहले स्थान पर चुनी गई हैं यानी प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने रोंडा राउज़ी को साल 2018 की सबसे बेस्ट विमेंस रैसलर माना है।
WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने रैसलरों की पूरी लिस्ट
WWE मॉडर्न डे ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले रैसलर में वे शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में सभी चैंपियनशिप को एक ना एक बार जीता है। इसमें वे एक्टिव टाइटल आते हैं जो काफी सालों से चलते आ रहे हैं और चलते रहेंगे। इनमें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप शामिल हैं। केवल ये चार टाइटल ही मॉडर्न डे ग्रैंड स्लैम चैंपियन में शामिल हैं। इसके अलावा कुछ और चैंपियनशिप टाइटल भी चले थे लेकिन वे बन्द हो गए और ग्रैंड स्लैम में शामिल नही हैं।