आतंकी संगठन अल कायदा ने सऊदी के प्रिंस को दी WWE इवेंट के लिए चेतावनी
कुछ वक्त पहले WWE ने सऊदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन किया था। इस इवेंट को काफाी पसंद किया गया लेकिन अब सऊदी के प्रिंस के लिए मुसीबतें बढ़ गई है। दरअसल, आतंकी संगठन अल कायदा एक बार फिर से खबरों में आ गया हैं। इस बार सऊदी के प्रिंस को चेतावनी दी गई है।
एजे स्टाइल्स के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट साइन पर बोले शिंस्के नाकामुरा
WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट साइन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में लंदन में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ था। जिसमें शर्त रखी गई थी कि जीतने वाला सुपरस्टार अपने हिसाब से मैच को तय कर सकता है। अब मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है।
WWE Live Event रिजल्ट्स, 3 जून 2018, आर्लिंग्टन: ब्रायन ने बिग कैस को हराया
WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट आर्लिंग्टन में हुआ। यूएस चैंपियन के साथ साथ टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप का मैच देखने को मिला। मेन इवेंट में ब्रायन का मुकाबला दुश्मन बिग कैस से हुआ। फैंस को फेटल 4वे मैच भी देखने को मिला जिसमें शिंस्के नाकामुरा शामिल थे। एजे स्टाइल्स अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे है इसलिए वो इवेंट में नहीं नजर आए।
WWE Live Event रिजल्ट्स, बेटन रूज , 2 जून 2018: सैथ रॉलिंस Vs इलायस
WWE का लाइव इवेंट बेटन रूज में हुआ। बिना रोमन रेंस के इस इवेंट को अच्छा रिस्पोंस मिला जबकि सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर चार चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। स्ट्रोमैन और लैश्ले की फिर टीम बनी। इस दौरान लैश्ले और स्ट्रोमैन का जबरदस्त मैच देखने को मिला। आपको बता दे कि रोमन रेंस अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
रोमन रेंस को डीन एम्ब्रोज़ के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ना चाहिए
डीन एम्ब्रोज़ ने 2018 में कोई मैच नहीं लड़ा है लेकिन वो तब भी सबसे ज़्यादा रिंग परफॉर्मेंसेस का रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं। 1 जनवरी 2015 से अबतक वो 586 मैच का हिस्सा रहे हैं और इस समय रोमन रेंस 573 मैचेज़ का हिस्सा रहे हैं। अगर स्पेशल अपीयरेंस या मैनेजर वाले रोल को भी मद्देनजर रखा जाए तो वो 592 के साथ पहले नंम्बर पर हैं जबकि बिग ई 583 के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
अंडरकवर बॉस के एपिसोड में नज़र आएंगी स्टेफनी मैकमैहन
स्टेफनी मैकमैहन अपने अंदर की अभिनेत्री को जगाने जा रही हैं क्योंकि वह इस महीने के अंत में होने वाले अंडरकवर बॉस के एक एपिसोड में भाग लेंगी। अभिनय क्षेत्र में WWE सुपरस्टार्स के लिए यह समर काफी व्यस्त होने जा रहा है क्योंकि GLOW बनाम सीबीएस 'ड्रॉप द माइक का WWE एपिसोड अगले हफ्ते प्रसारित किया जाएगा।
WWE चैंपियनशिप को लेकर Smackdown Live के सैगमेंट की हुई घोषणा
स्मैकडाउन लाइव जनरल मैनेजर पेज ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि WWE चैम्पियनशिप के लिए स्मैकडाउन में एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होने वाली है। पेज ने यह कन्फर्म किया कि स्मैकडाउन में हमें इस हफ्ते WWE चैंपियनशिप को लेकर एक सेगमेंट देखने को मिलेगा जिसमें एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा फीचर होंगे।
द अंडरटेकर से मैंने काफी कुछ सीखा है: ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर WWE में पहले भी काम कर चुके हैं और उस दौरान उन्होंने द अंडरटेकर के साथ लॉकर रूम भी शेयर किया है। वहां उन्होंने द डेडमैन से काफी कुछ सीखा। ड्रू मैकइंटायर में कंपनी ने भरोसा जताते हुए उन्हें हीथ स्लेटर और जिंदर महल के साथ 3MB टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन साल 2014 में सभी को हैरान करते हुए उन्हें और जिंदर महल को रिलीज कर दिया।