WWE न्यूज: Clash of Champions के लिए कोफी किंग्सटन के मैच का एलान हुआ

कोफी किंग्सटन 
कोफी किंग्सटन 

डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में स्मैकडाउन में अब पीपीवी को लेकर कई स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। अब शो में कोफी किंग्सटन के चैलेंजर की घोषणा हो गई है। WWE चैंपियन कोफी अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Ad
Ad

इससे पहले इन दोनों स्टार्स के बीच कंपनी के साल के दूसरे सबसे इवेंट समरस्लैम में भी मुकाबला हुआ था। इस मैच में रैंडी ने कोफी के लड़के के पास जाकर उन्हें डारने की कोशिश की थी, जिसके बाद कोफी ने उन पर रिंग के बाहर ही हमला कर दिया था और रेफरी ने दोनों को काउंटआउट कर दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 2 मशहूर सुपरस्टार्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रॉलिंस और स्ट्रोमैन

गौरतलब है कि इन दोनों स्टार के बीच ये दुश्मनी काफी ज्यादा पुरानी है। इससे पहले 2009 में रैंडी का सामना कोफी से हुआ था, जहां पर वाइपर ने उन्हें लगातार मुकाबलों में हराकर उनके पुश को ही खत्म कर दिया था । जिसके बाद कोफी ने अब रैंडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उस दौरान बैकस्टेज में अपने प्रभाव का प्रयोग कर के उन्हें मेन इवेंट से बाहर कर दिया था। जिस वजह से उन्हें लगातार मिड कार्ड और टैग टीम डिवीजन में रहना पड़ा।

आपको बता दें कि कोफी ने इस साल रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को मात देकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप नाम की थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE किस तरह से इस फ्यूड को आगे ले जाता है क्योंकि अब ये लड़ाई काफी आगे बढ़ चुकी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications