डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच पूरी तरह से तैयार हैं “द बॉस” साशा बैंक्स का हैल इन ए सैल में मुकाबला करने के लिए। WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिंच को उनके मैच से पहले एक कॉल करने को कहा।ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है जिसका अनुभव हैल इन ए सैल में मिक फोली से ज्यादा हो। मैनकाइंड बन कर फोली ने 1998 के किंग ऑफ द रिंग में अंडरटेकर का सामना हैल इन ए सैल में किया था। इस मैच के चलते एक इतिहास बन गया था जब अंडरटेकर ने मैनकाइंड को सैल के ऊपर से नीचे फेंक दिया था। मैनकाइंड इस मैच के बाद पहले जैसे नहीं रहे। फोली ने ट्रिपल एच का सामना हैल इन ए सैल में नो वे आउट 2000 के दौरान किया था। इस मैच को भी हैल इन ए सैल के महान मुक़ाबलों में गिना जाता है। बैड ब्लड 2003 में भी फोली ने ट्रिपल एच और केविन नैश के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में भाग लिया था।ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जानलेवा हमला करने के बाद द फीन्ड ने मांगी माफीक्लैश ऑफ चैंपियंस 2019 में लिंच ने बैंक्स के खिलाफ अपने टाइटल को बचाने के लिए मुकाबला किया। लिंच ने गलती से रेफ़री को स्टील चेयर से मार दिया था जिसके बाद उन्हें मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। यह दोनों सुपरस्टार्स दोबारा हैल इन ए सैल में मुकाबला करेंगे। फोली ने हाल ही में इस मैच के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि बैंक्स को हैल इन ए सैल में लड़ने का तुजुर्बा है और लिंच को कहा कि तुम सिर्फ एक फ़ोन कॉल दूर हो। अगर लिंच, फोली की बात मानते हुए उन्हें कॉल करती है तो उन्हें बैंक्स के खिलाफ होने वाले मैच में काफी फायदा हो सकता है। #TheBoss may have #HIAC experience, but #TheMan knows I’m just a phone call away. Give me a ring @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/CPvNrose48— Mick Foley (@RealMickFoley) September 25, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं