पिछले कुछ हफ्तों से डब्लू डब्लू ई (WWE) को रॉ के दौरान नुकसान हो रहा है और उसकी रेटिंग्स फिर से गिरती जा रही है। लेकिन अब जैसे जैसे सर्वाइवर सीरीज करीब आ रही है तो रॉ को थोड़ा फायदा हुआ है। सर्वाइवर सीरीज से पहले हुई रॉ को 2.13 औसतन व्यूअर्स मिले जिसमें उन्हें 69,000 का फायदा हुआ।
-पहले घंटा-2.245 मिलियन
-दूसरा घंटा-2.211 मिलियन
-तीसरा घंटा-1.925 मिलियन
इस हफ्ते भी फैंस को रॉ , स्मैकडाउन और NXT के बीच लड़ाई देखने को मिली जो सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड अप था। रॉ के पहले घंटे भले ही अच्छे ना रहे हो लेकिन बाद में रेड ब्रांड ने रफ्तार पकड़ ली। दूसरे घंटे में सैथ रॉलिंस और एंड्राडे का मैच हुआ जबकि केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले को काफी पंसद किया गया।
ये भी पढ़ें: SmackDown में द फीन्ड ने बदला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बेल्ट का रंग, अब नए लुक में दिखेगा टाइटल
हालांकि, तीसरे घंटे रॉ को झटका लगा। ये पहला मौका नहीं है जब तीसरे घंटे रॉ को नुकसान झेलना पड़ा है। अगर देखा जाए तो साल 2019 में WWE की रेटिंग्स काफी ज्यादा गिरी है। रॉ में काफी बदलाव हुए लेकिन भी किसी तरीका का फायदा नहीं हुआ। अब सर्वाइवर सीरीज 25 नवंबर को होने वाली है देखना होगा कि उसके बाद रॉ को फायदा होता है या नहीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं