क्राउव ज्वेल पीपीवी का काउंटडाउन शुरु हो गया है। उससे पहले दिग्गज हल्क होगन ने स्मैकडाउन में प्रोमो करते हुए उन्होंने टीम होगन पर बड़ा अपडेट दिया। पहले होगन ने बताया कि उनकी टीम में सुपरस्टार अली और शॉर्टी गेबल को शामिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 18 अक्टूबर, 2019
उसके बाद स्मैकडाउन के मेन इवेंट के पहले डब्लू डब्लू ई अनाउंसर ग्रेग हेमिल्टन ने एलान किया कि रोमन रेंस क्राउन ज्वेल में होने वाले 10 मैन टैग टीम मैच में टीम होगन के कप्तान होंगे। मेन इंवेट में द बिग डॉग और डेनियल ब्रायन ने शिंस्के नाकामुरा और किंग कॉर्बिन के खिलाफ टैग मैच में जीत दर्ज की थी।
इससे पहले स्मैकडाउन में रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच चल रहा था। हालांकि इस बीच किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया , रेंस को बचाने के लिए ब्रायन बाहर आए लेकिन उन्हें भी मार पड़ी। जिसके बाद इनका मैच मेन इवेंट में डाला गया।
अब टीम होगन में कप्तान रोमन रेंस समेत, रुसेव, रिकोशे, शॉर्टी गेबल और अली शामिल है। टीम फ्लेयर में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले, किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन (कप्तान) शामिल हैं। अभी इस टीम में पांवचां सुपरस्टार आना बाकी है। दोनों हॉल ऑफ फेमर हल्ग होगन और रिक फ्लेयर मुकाबले के दौरान अपनी टीम के साथ रहेंगे। आपको बता दें कि पहले टीम हल्क होगन में सैथ रॉलिंस को कप्तान बनाया गया था लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन का मैच फीन्ड के खिलाफ भी होने वाला है। इसी कारण सैथ को इस मैच से बाहर किया गया है।
WWE क्राउन ज्वेल पीपीवी 31 अक्टूबर को किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा है। भारतीय फैंस इसको 31 तारीख को ही रात 9:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि रोमन रेंस इस बड़ी जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं