क्राउन ज्वेल से पहले आखिरी स्मैकडाउन में एक अच्छा टैग टीम मैच देखने को मिला। टीम होगन से रोमन रेंस, अली और शॉर्टी जी सामने आए जबकि टीम रिक से बैरन कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा और स्पेशल टीम मेंबर सिजेरो को देखा गया। सिजेरो को कुछ समय पहले सिंगल्स में पुश दिया जा रहा था जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सिजेरो ने हाल ही में एलिस्टर ब्लैक, सेड्रिक एलेक्जेंडर, रिकोशे के खिलाफ मैच लड़े और साफ किया कि वो कितने खतरनाक रिंग में हो सकते हैं। स्मैकडाउन में इस पूर्व यूएस चैंपियन ने रोमन रेंस को हर मौके पर कड़ी चुनौती दी। रोमन रेंस के हर मूव को काउंटर कर सिजेरो ने फैंस का दिल जीता जबकि इशारा भी दिया कि आने वाले समय में रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में दिख सकते हैं। सिजेरो को हमेशा से फैंस ने काफी पंसद किया है, हालांकि कभी उन्हें बड़ा टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला। सिजेरो जिस भी कहानी में होते हैं वो जबरदस्त बना देते हैं। सिजेरो के साथी सुपरस्टार्स उनकी हमेशा तारीफ करते हैं जबकि अब यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने भी उनकी तारीफ की है। सैथ रॉलिंस ने सिजेरो की उस फोटो पर पोस्ट किया है जो उन्होंने ट्विटर पर डाली है। ये वो फोटो है जिसमें सिजेरो ने स्मैकडाउन में मैच के दौरान रोमन रेंस को शार्पशूटर में पकड़ा हुआ है। Friday night’s alright for fighting pic.twitter.com/g2LFrRU5Tn— Cesaro (@WWECesaro) October 26, 2019स्मैकडाउन के मेन इवेंट में सिजेरो ने धमाकेदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से इन-रिंग खुद की काबिलियत को साबित किया है। रॉलिस ने तारीफ करते हुए कहा कि एक जबरदस्त प्रदर्शन है जो जरुरी था।Right where he belongs. #maineventtony https://t.co/0tQ4dXUmdK— Seth Rollins (@WWERollins) October 26, 2019भले ही मुकाबले में रोमन रेंस ने सिजेरो को स्पीयर मारकर पिन किया हो लेकिन ये मुकाबला काफी शानदार था। खैर, सिजेरो एक अच्छे सुपरस्टार हैं इसमें कोई शक नहीं है। अब क्राउन ज्वेल में सिजेरो का सामना मंसूर के खिलाफ होने वाला है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं