साल 2018 अब खत्म होने वाला है लेकिन ये साल WWE के कुछ सुपरस्टार्स के लिए काफी खास रहा और इस लिस्ट में सबसे पहले नाम सैथ रॉलिंस का आता है। भले ही रोमन रेंस के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम किया। अब सैथ रॉलिंस ने फैंस को खास संदेश दिया है जबकि 2018 की तारीफ की है। वहीं अब सैथ रॉलिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने "लीडर" और "जनरल" पर जोर दिया है। View this post on Instagram This year was my favorite year in professional wrestling because it was the most intentional of my career. _____ At the start of 2018, there wasn’t a lot of buzz around me and some people were wondering (including me) if maybe my best years were behind me. _____ With the support of my friends, my fans, and my @wwe family I was able to capitalize on opportunities given and transform that doubt into momentum. _____ I hit a stride so smooth that my confidence shot through the stratosphere. I began to flourish in the roles of general and leader. I was able to travel the world, make new friends, share the ring with some of the most talented humans on the planet, and learn a little about a lot I didn’t know before. _____ I don’t know what 2019 is gonna look like, but I am forever grateful that I am able to experience the life I’ve been given. Thank you to everyone out there that played any part in making my 2018 what it was. It’s never too late to turn it all around. A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Dec 22, 2018 at 2:30pm PSTरॉलिंस ने अपने फैंस को ट्विटर पर लिखा है कि ये उनका काफी अच्छा साल था। उन्होंने इस साल काफी कुछ किया है। साथ ही ये भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि 2019 साल उनका कैसा जाने वाला है। लेकिन 2018 को सभी लोगों ने खास बनाया है। इसमें कोई शक नहीं है कि रॉ के लॉकर रुम में सैथ रॉलिंस इस वक्त सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और 2018 के बेस्ट सुपरस्टार्स में से एक। सैथ रॉलिंस का 2018 काफी जबरदस्त रहा है। रोमन रेंस के जाने और ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के बाद सैथ रॉलिंस को रॉ का बेबीफेस बनाया गया। इस साल सैथ रॉलिंस ने काफी अच्छे मैच दिए हैं, उन्होंने डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन , फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स को हराया है। शील्ड में रहते हुए भी सैथ रॉलिंस को काफी पसंद किया था, जबकि अब उनका फिउड पूर्व शील्ड भाई डीन एम्ब्रोज के खिलाफ चल रहा है। खैर, सैथ रॉलिंस इस साल हुआ TLC पीपीवी में डीन एम्ब्रोज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हार चुके हैं, कयास लगाया जा रहा है कि इन दोनों की दुश्मनी रैसलमेनिया 35 तक चलने वाली है, इसके अलावा ये भी कहा गया है कि रॉलिंस शायद ग्रैंड स्टेज पर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं। अब देखना होगा कि साल 2019 रॉलिंस के लिए कैसा होता है। Get WWE News in Hindi Here.