रैसलमेनिया से पहले सैथ रॉलिंस ने TMZ से ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की और इस दौरान उन्हें कंपनी छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा,'ब्रॉक किसी की रिस्पेक्ट नहीं करते। वो ये जानते हैं कि उनका इस बिज़नेस में काफी नाम है और वो इसका फायदा उठाते हैं। वो अपने लिए सेवाएं चाहते हैं, लेकिन वो ना तो बिज़नेस को कोई फायदा पहुँचाते हैं, ना ही फैंस को कोई एंटरटेनमेंट देते हैं। अब अगर आप बिज़नेस में एक नाम हैं तो आपको उसको कुछ अच्छे पल देने चाहिए या फिर कुछ अच्छे सैगमेंट्स भी लेकिन ऐसा ना करके आप ना सिर्फ बिज़नेस को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि खुद के लिए भी बुरा कर रहे हैं।'
जब सैथ से ये पूछा गया कि क्या आप ये ब्रॉक को रिंग में बता सकते हैं तो उन्होंने कहा कि वो इस हफ्ते हुए रॉ में ऐसा कर चुके हैं। सैथ ने कहा 'ब्रॉक को कोई पसंद नहीं करता है और कोई भी उन्हें वहां नहीं चाहता है।'
सैथ रॉलिंस इस साल रॉयल रंबल के विजेता हैं, और उन्होंने रैसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी। इसके बाद से ही इनके बीच प्रोमोज़ हो रहे थे जिसमें अमूमन ब्रॉक के एडवोकेट पॉल हेमन ही रिंग में होते थे। पिछले हफ्ते हुए रॉ के दौरान जब ब्रॉक ने रिंग में कदम रखा तो सैथ रॉलिंस ने उन्हें लो ब्लो दे दिया जिसकी वजह से अफवाहों का बाजार गर्म है कि वो क्या करने वाले हैं।
ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ रैसलमेनिया 35 में डिफेंड करने वाले हैं। ये शो 7 अप्रैल(भारत में 8 अप्रैल) को सुबह 4:30 से सोनी नेटवर्क पर दिखाया जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।