WWE ने कुछ समय पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कोफी किंग्सटन की लगातार 11 जीत पर उन्हें बधाई दी। कोफी ने अब तक WWE में 11 मैच लगातार जीत लिए हैं, जिसमें रैसलमेनिया की एतिहासिक जीत भी शामिल है।कुछ सालों पहले तक कोफी किंग्सटन मिड-कार्ड रैसलर हुआ करते थे लेकिन फैंस के सपोर्ट से आज वह कंपनी के टॉप स्टार बन गए हैं। लगभग एक दशक तक मिड-कार्ड रैसलर्स की सूची में रहने के बाद आज वह WWE चैंपियन बन चुके हैं।मुस्तफा अली की चोट की वजह से कोफी को एलिमिनेशन चैम्बर मैच में डाला गया, जहां उन्हें काफी ज्यादा चीयर मिली। WWE ने उनको मिल रहे रिएक्शन को देखकर रैसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच दे दिया। उन्होंने उस मैच में इतिहास रच दिया और वह पहले अफ्रीकी-अमेरिकन WWE चैंपियन बन गए।ये भी पढ़ें- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर, कोफी किंग्सटन पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकते हैंकोफी ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ गौंटलेट मैच में हार का सामना किया था, जिसके बाद से उन्होंने सारे मैच जीते हैं। इस बीच उन्होंने डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स और केविन ओवेंस जैसे टॉप स्टार्स को भी हराया है। WWE ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोफी किंग्स्टन की एक फ़ोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कोफी के इस कारनामें के बारे में बताया View this post on Instagram Keep it going, baybeeeeee!!! #WWEChampionship @thetruekofi A post shared by WWE (@wwe) on May 23, 2019 at 1:00pm PDTकोफी अब डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ सुपर शोडाउन में अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। उनके जबरदस्त पुश को देखकर लग रहा है कि वह अभी बहुत लंबे समय तक चैंपियनशिप को अपने पास रखने वाले है और कई सारे टॉप स्टार्स को हराने वाले हैं।देखना रोचक होगा कि वह कब तक अपनी 'विनिंग स्ट्रीक' को बरकरार रख पाते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं