इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस को ब्रॉक लैसनर ने अपने F5 का शिकार बनाया। रॉ में सैथ रॉलिंस ने रंबल की जीत की खुशी जताई और रैसलमेनिया का प्लान सभी फैंस को बता दिया। अब दोनों का मैच रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला है, जिसकी पहली झलक रॉ में देखने को मिली।
सैथ रॉलिंस ने साल 2019 की रॉयल रंबल अपने नाम की , जबकि रॉ में ट्रिपल एच ने सैथ से कहा कि वो अपना फैसला सुनाए कि वो किससे लड़ना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस के पास दो विरोधी थे वो लैसनर को चुन सकते थे जबकि डेनियल ब्रायन के खिलाफ भी लड़ सकते थे लेकिन रॉ में उन्होंने लैसनर के नाम पर मुहर लगाई।
रॉ में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पहले रिंग में आए , इसके बाद रॉलिंस तेजी से भागते हुए रिंग में पहुंचे और लैसनर पर अटैक कर दिया, रॉलिंस उसी जगह अटैक कर रहे थे जहां लैसनर को रॉयल रंबल में चोट लगी थी। रॉलिंस, लैसनर को कर्ब स्टॉप मारने जा रहे थे कि लैसनर ने उन्हें पकड़ लिया और F5 की झड़ी लगा दी।
ब्रॉक लैसनर ने पहले पांच F5 रॉलिंस को मारे जिसके बाद लैसनर जाने वाले थे कि रॉलिंस ने उन्हें कुछ कहा और लैसनर एक और F5 लगा दिया औऱ रॉ का कैमरा बंद हो गया। इसके बाद लैसनर ने अपनी बेल्ट को ऊपर उठाया और वहां से लचे गए। रॉलिंस रिंग में लाचार पड़े थे।
रॉलिंस की मदद के लिए WWE के रेफरी रिंग में आए और उन्हें उठा रहे थे लेकिन रॉलिंस ने मदद से इनकार करते हुए खुद अपने पैरों पर खड़े हो गए, हालांकि साफ दिख रहा था कि रॉलिंस की हालत काफी खराब है।
ब्रॉक लैसनर अब विरोधी का बुरा हाल करने के लिए एक साथ काफी सारे F5 का इस्तेमाल करते हैं। रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ भी यहीं हुआ था, जबकि क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी ब्रॉक ने काफी सारे F5 मारकर जीत दर्ज की थी। वहीं इस हफ्ते रॉलिंस की हालत भी कुछ ऐसी ही देखने को मिली। खैर, अब देखना होगा कि रैसलमेनिया में रॉलिंस और लैसनर के मैच का क्या नतीजा निकलता है।
Get WWE News in Hindi Here