लाना ने हाल में ट्विटर पर जाकर रुसेव के काम को समर्थन ना करने के लिए फैंस से नाराज़गी ज़ाहिर की। उनके मुताबिक उन्होंने रुसेव डे का समर्थन किया, जिसकी वजह से रैसलमेनिया 34 में वो फेटल फोर वे का हिस्सा थे, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उस मैच का रुसेव के साथ साथ हिस्सा थे रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, और जिंदर महल। फैंस को ये उम्मीद थी कि रुसेव ही इसको जीतेंगे, लेकिन जिंदर ने ये मैच जीता जिसकी वजह से फैंस काफी नाराज़ हो गए थे।
उसके बाद रुसेव, लाना और एडन इंग्लिश ने एक अच्छी कहानी की शुरुआत की, जिसके बावजूद उन्हें कोई खास पुश नहीं मिला। इसकी वजह से उन्हें अब शिंस्के नाकामुरा के साथ एक टैग टीम बनाकर काम करना पड़ रहा है। ये टीम रैसलमेनिया में एक फेटल फोर वे मैच का हिस्सा होगी जिसमें काफी एक्शन देखने को मिलेगा।
वैसे ये पहले सुपरस्टार नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हो रहा है। इनसे पहले कई और रैसलर्स इस स्थिति से गुज़र चुके हैं जिनमें खुद उनके टैग टीम पार्टनर शिंस्के नाकामुरा शामिल हैं। एक ज़माने में वो NXT के सबसे बड़े स्टार थे, और ऐसा लगा था कि मेन रॉस्टर में उन्हें काफी मान मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से काफी उनको और उनके फैंस को काफी परेशानी हुई थी।
उनके काम के बारे में जानने वाले उन्हें एक ज़बरदस्त रैसलर बताते हैं, लेकिन कंपनी ने इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स को एक खराब किरदार में बदल दिया है। एक बात तय है और वो ये कि इसकी वजह से या तो रुसेव डे दोबारा से हिट होगा या फिर कोफीमेनिया के सामने वो फीका पड़ जाएगा। क्या इसकी वजह से रुसेव कंपनी भी छोड़ सकते हैं, जिसके बारे में एक ट्वीट के द्वारा उन्होंने बताया था?
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।