Night of Champions 2012: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2012) इवेंट काफी शानदार रहा था। इस शो में 8 जबरदस्त मैच देखने को मिले थे। मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और जॉन सीना (John Cena) आमने-सामने आए थे। मुकाबले का अंत विवादित रहा था। साथ ही कुछ रेसलर्स को चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला। इस आर्टिकल में हम Night of Champions 2012 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।WWE Night of Champions 2012 हाइलाइट्सप्री-शो- ज़ैक रायडर ने 16 मैन बैटल रॉयल मैच में टेन्साई को अंत में एलिमिनेट किया और जीत दर्ज की। इसी के साथ वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए।मुख्य शो- द मिज़ की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रे मिस्टीरियो, कोडी रोड्स और सिन कारा के खिलाफ दांव पर लगी थी। यह मैच 12 मिनट तक चला और अंत में मिज़ ने रोड्स पर स्कल क्रशिंग फिनाली मूव लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन रखा।- कोफी किंग्सटन और आर-ट्रुथ का डेनियल ब्रायन और केन के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। मैच के अंत में ब्रायन ने केज को रोप्स पर से धक्का दे दिया और वो कोफी पर गिर गए। रेफरी ने 3 तक काउंट किया और ब्रायन-केन इस जीत के साथ चैंपियंस बन गए।- सिजेरो और ज़ैक रायडर के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत में सिजेरो ने रायडर पर अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की और टाइटल को रिटेन रखा।- रैंडी ऑर्टन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। इसे शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। 18 मिनट 24 सेकंड्स तक दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। अंत में ऑर्टन ने ज़िगलर के हाई-फ्लाइंग मूव को काउंटर करके RKO लगाया और जीत दर्ज की।- लायला और कैटलिन के बीच डीवाज़ चैंपियनशिप मैच होने वाला था। हालांकि, कैटलिन पर अटैक हुआ था और वो चोटिल हो गई थीं। इसी वजह से जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने ईव टोरेस को लायला के खिलाफ मैच में बुक किया। ईव ने इस मुकाबले में हार्ट ब्रेकर मूव लगाकर पिन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। ईव की टाइटल जीत चौंकाने वाली रही।- शेमस और एल्बर्टो डेल रियो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच बेहतरीन रहा और अंत में डेल रियो अपना मूव लगा नहीं पाए और शेमस ने इसी बीच ब्रॉग किक देकर पिन किया। वो टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए।- सीएम पंक और जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। मैच के अंतिम समय में सीना ने पंक पर ब्रिजिंग जर्मन सुपरप्लेक्स लगाया और पिन किया। 3 काउंट तक बेल बज गई और सीना जीत सेलिब्रेट करने लगे थे। इसी बीच रेफरी ने बताया कि ड्रॉ हुआ है, क्योंकि डबल पिन देखने को मिला। बहस हुई और सीना निराश हो गए क्योंकि ड्रॉ के कारण पंक चैंपियनशिप रिटेन रख पाए। सीएम पंक ने सीना पर टाइटल से हमला किया। शो का अंत काफी विवादित तरीके से हुआ था।Teffo@Teffo_01CM Punk vs John Cena at Night Of Champions 2012 is a match that’s somewhat overlooked in their saga. Really good stuff like Cena hitting a tope suicida or Punk’s Rock Bottom 🏼1072131CM Punk vs John Cena at Night Of Champions 2012 is a match that’s somewhat overlooked in their saga. Really good stuff like Cena hitting a tope suicida or Punk’s Rock Bottom 👌🏼 https://t.co/ZwCCVYMvAUWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।