WWE Night of Champions 2023 मैचकार्ड, भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

WWE
WWE Night of Champions 2023 में परफॉर्म करेंगे कई दिग्गज सुुपरस्टार्स

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) है। यह एक इंटरनेशनल इवेंट है और इसी वजह से कंपनी ने कई प्रमुख सुपरस्टार्स को इस शो के लिए बुक किया है। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, कोडी रोड्स, केविन ओवेंस, बैकी लिंच, सैमी ज़ेन, ट्रिश स्ट्रेटस, रिया रिप्ली, ओस्का, सोलो सिकोआ, नटालिया, गुंथर, मुस्तफा अली और बियांका ब्लेयर जैसे स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

It's a TRIPLE MAIN EVENT this Saturday at #WWENOC!First up, @WWERollins and @AJStylesOrg meet to determine who will become the World Heavyweight Champion! https://t.co/aQqa9hBKL5

आपको बता दें कि कंंपनी के ज्यादातर इवेंट्स यूएसए में ही होते हैं और इसी वजह से वो भारत में वो सुबह-सुबह लाइव आते हैं। हालांकि यह शो मिडिल ईस्ट में होने वाला है और इसी वजह से इसके लाइव आने का समय एकदम अलग है। फैंस के मन में इस इवेंट को लेकर कई सवाल होंगे और इन्हीं का जवाब इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देने वाले हैं।

WWE Night of Champions 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

Night of Champions इस साल शनिवार 27 मई 2023 को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन जेद्दा, सऊदी अरब में होने वाला है। यह इस साल सऊदी अरब में होने वाला है पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है।

WWE Hall of Famer @trishstratuscom goes one-on-one with @BeckyLynchWWE this Saturday at #WWENOC!Which generational talent will walk out victorious? https://t.co/nvylHP1S1K

WWE Night of Champions को भारत में फैंस कितने बजे, कैसे और कब लाइव देख सकते हैं?

भारत में भी फैंस Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। यह शो भारत में शनिवार को लाइव आएगा। भाारतीय समयअनुसार प्री-शो शनिवार रात 9:30 बजे शुरू होगा और मेन शो रात 10:30 बजे शुरू होगा। फैंस इस इवेंट को इंग्लिश में सोनी टेन 1/सोनी टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/सोनी टेन 3 HD और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/सोनी टेन 4 HD पर लाइव देख सकते हैं।

जो फैंस Night of Champions को टीवी पर लाइव नहीं देख सकते हैं, वो ऑनलाइन इसका लुत्फ सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर उठा सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी आपको पल-पल के लाइव अपडेट्स मिलने वाले हैं।

WWE ने Night of Champions के लिए कौन-कौन से मैचों को बुक किया है?

1- रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप)

2- सैथ 'फ्रीकिन' रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)

3- रिया रिप्ली vs नटालिया (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

4- गुंथर vs मुस्तफा अली (आईसी चैंपियनशिप मैच)

5- बियांका ब्लेयर vs ओस्का (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

6- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स

7- बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस

I’m about to have all the titles. #WWENOC @WWESoloSikoa https://t.co/IMyzTtqE5g

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment