"WWE को किसी की जरूरत नहीं है"- Brock Lesnar की वापसी की संभावना पर दिग्गज जर्नलिस्ट ने दिया बड़ा बयान

..
WWE में कब वापसी करेंगे Brock Lesnar?
WWE में कब वापसी करेंगे Brock Lesnar?

Brock Lesnar: WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के ऊपर लगे आरोप की आंच ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) तक भी पहुंची है। रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) का मानना है कि कंपनी को फिलहाल बीस्ट की कोई खास जरूरत भी नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी इशारा किया है कि कंपनी में उन स्टार्स की भी वापसी हुई है, जिन्होंने इससे भी बड़ा जुर्म किया था।

कुछ ही दिन पहले WWE के पूर्व मालिक विंस मैकमैहन के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे। इन आरोपों में ब्रॉक लैसनर का भी नाम शामिल बताया गया है। Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बात करते हुए कहा कि WWE ब्रॉक के बगैर भी प्लान्स को आगे बढ़ा सकती है। उन्हें आश्चर्य नहीं होगा, अगर लैसनर वापसी करें। आखिरकार स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में पहले भी कई विवादित स्टार्स वापस आए हैं। उन्होंने लैसनर को लेकर कहा,

"ब्रॉक लैसनर के मामले में इस बात का इंतजार किया जा सकता है कि मामला कब तक ठंडा होगा। वैसे वो इस मामले में मुख्य किरदार नहीं थे, लेकिन वो उसमें शामिल थे। अब निर्णय वही मान्य होगा, जो वो (WWE) लेंगे। कुछ भी हो लेकिन इतिहास पर नज़र डालें, तो कुछ ऐसे स्टार्स भी वापस आए थे, जिन्होंने इससे भी ज्यादा संगीन जुर्म किए थे। यह हो सकता है कि वो (WWE) इस रास्ते पर ना जाएं। मुझे नहीं पता। उन्हें (WWE) किसी की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लैसनर किसी के खिलाफ दिखने वाले भी थे।"

WWE Royal Rumble 2024 में वापसी करने वाले थे Brock Lesnar

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर Royal Rumble 2024 का हिस्सा बनने वाले थे। कुछ आरोप सामने आने के बाद कंपनी ने बीस्ट को Royal Rumble 2024 से दूर रखा था और उनका रिटर्न देखने को नहीं मिला। ब्रॉक की जगह पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने ली थी। लैसनर ने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स से लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर कब तक WWE में दोबारा वापसी कर पाते हैं?

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now