इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) में ट्रिपल एच(Triple H) और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) की फ्यूड नजर आई। दोनों के बीच मैच भी नजर आया लेकिन अंत में एलेक्सा ब्लिस ने दखलअंदाजी कर दी थी। WWE ने अब रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच को लेकर एक और बैटल टीज कर दी है। क्या इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिलेगा?ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: ड्रू मैकइंटायर के हेल्थ पर अपडेट, बड़े सुपरस्टार की जल्द हो सकती है वापसीWWE यूनिवर्स से ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन को लेकर पूछा गया सवालWWE यूनिवर्सल से सवाल पूछा गया है कि क्या वो रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच का मैच दोबारा देखना चाहते हैं। RAW की शुरूआत इस हफ्ते ट्रिपल एच ने की थी। रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी बात हुई। ड्रू मैकइंटायर इस बार शो में उपस्थित नहीं थे। रैंडी ऑर्टन ने कुछ देर बात करने के बाद ट्रिपल एच को मैच के लिए चुनौती पेश कर दी। पहले ट्रिपल एच ने मना कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया था। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच में विमेंस स्टार्स ने एलिमिनेट किया थाइस बार शो में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर से तय किया गया था। ड्रू मैकइंटायर को कोरोना हो गया इस वजह से वो शो में नहीं थे। WWE ने फिर यहां अपना प्लान बदल दिया। ट्रिपल एच के साथ रैंडी ऑर्टन का फिर मेन इवेंट में मुकाबला हुआ। लेकिन मैच फिनिश होने से पहले एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री कर रैंडी ऑर्टन की आंख में आग से हमला कर दिया था। कंपनी ने अब अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पोल अपलोड किया है। जिसमें पूछा गया कि क्या WWE यूनिवर्स दोबारा इन दोनों का मैच देखना चाहता है?HERE. WE. GO!#WWERaw @TripleH @RandyOrton pic.twitter.com/530xX58vpM— WWE (@WWE) January 12, 202170 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब हां में दिया है। WWE ऐसा हर बार करता हैं और फैंस से जानना चाहता है कि क्या ये स्टोरीलाइन या मैच होना चाहिए या नहीं। वैसे इस बार शो में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन का पूरा मैच होता तो फैंस को काफी मजा आता। लेकिन जिस तरह इस मैच का अंत हुआ वो किसी को समझ नहीं आया। आने वाले समय में ये राइवलरी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच का मैच हर कोई देखना चाहता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।