NXT: WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी तगड़ा रहा था। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। बैकी लिंच (Becky Lynch) की एंट्री को लेकर फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे थे। उन्हें एक बड़ी जीत मिली। अब NXT के एपिसोड की रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप सामने आई है और WWE को जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ है।WrestleNomics के अनुसार, WWE NXT के 12 सितंबर 2023 के एपिसोड की व्यूअरशिप काफी धमाकेदार साबित हुई। आपको बता दें कि इस शो को औसतन 850,000 लोगों ने देखा। यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 26.3% ज्यादा है। पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड को 673,000 लोगों ने देखा था। बैकी लिंच के मैच के कारण WWE को बहुत बड़ा फायदा देखने को मिला है। View this post on Instagram Instagram Post18-49 के डेमोग्राफिक की बात करें, तो फिर NXT को 0.26 की रेटिंग मिली। इसका अर्थ है कि इस रेंज में 335,000 लोगों ने शो को देखा। यह भी पिछले हफ्ते से ज्यादा है। WWE को डेमो रेटिंग्स में 44.44% तक का सुधार देखने को मिला है। पिछले हफ्ते लगभग 18-49 के डेमोग्राफ में 229,000 लोगों ने शो देखा था।WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड की करीब तीन साल बाद इतनी व्यूअरशिप देखने को मिली है। 28 अक्टूबर 2020 को हुए NXT के Halloween Havoc स्पेशल एपिसोड को 876,000 लोगों ने देखा था। इसके बाद से कभी इतनी व्यूअरशिप नहीं आई थी लेकिन इस बार WWE ने बेहतरीन शो देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर ही लिया।WWE NXT में क्या-क्या बड़ी चीज़ें हुई? View this post on Instagram Instagram Postशो की शुरुआत में वेस ली को हराकर इल्जा ड्रैगूनोव ने NXT चैंपियनशिप के लिए मैच पाया। ब्रॉन ब्रेकर और बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला और उनके बीच ब्रॉल भी हुआ। लायरा वैलकिरी ने डैना ब्रुक को हराकर सभी को चौंकाया। ग्लोबल हेरिटेज इंविटेशनल टूर्नामेंट के मैच देखने को मिले, जहां टायलर बेट और नाथन फ्रेज़र ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत प्राप्त की। दूसरी ओर मेन इवेंट में बैकी लिंच ने इतिहास रचते हुए टिफनी स्ट्रैटन को हराया और नई NXT विमेंस चैंपियन बनने में सफल रहीं। लिंच की वापसी के कारण सही मायने में WWE को बड़ा फायदा हुआ है।